Chhattisgarh News: दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. इस प्रवाह में बने रहने के लिए हमें भी तेज होना पड़ेगा. भारत देश भी अब तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. रेलवे (Indian Railway) देशभर में कनेक्टिविटी को आसान और फास्ट बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat train) चला रही है. उत्तर भारत के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) भी वंदे भारत ट्रेन चलाने वाली है. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से की जा रही है. बिलासपुर (Bilaspur) में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.


बिलासपुर से नागपुर के लिए 
दरअसल बिलासपुर से नागपुर (Nagpur) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 11 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. यह ट्रेन बिलासपुर से नागपुर तक का सफर तय करेगी. इसका स्टॉपेज रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में दिया गया है. शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी. इसकी जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने दिया है. 


400 एक्सप्रेस चलाने का लक्ष्य
केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है. उन्होंने छत्तीसगढ़ को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने पर प्रदेश वासियों को बधाई दी. रेणुका सिंह ने बताया कि केंद्रीय बजट में अगले 3 साल के भीतर 400 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है. 


कुछ घंटे में 400 किलोमीटर 
गौरतलब है कि रेलवे ने बिलासपुर से नागपुर तक के 400 किलोमीटर की पटरी को वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए तैयार कर दिया है. अब ये दिनभर की दूरी कुछ घंटों में तय हो जाएगी. दूसरी ट्रेन से बिलासपुर से नागपुर जाने में 7 घंटे से अधिक का समय लग जाता है. अब वंदे भारत ट्रेन से ये दूरी केवल 3 से 4 घंटे के बीच तय कर ली जाएगी. इससे यात्रियों का काफी समय बच जाएगा.


Bhanupratappur By-Election: सीएम बघेल ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उठाया ED का मुद्दा, कहा- 'चुनावी राज्यों में मारे जा रहे छापे'