Bilaspur News: खराब बाइक ठीक कर रहे युवकों को गांव वालों ने चोर समझकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन
Bilaspur Crime News: बाइक खराब होने के बाद गांव में ही दोनों बाइक ठीक करने में जुट गए. रात के अंधेरे में गांव के कुछ लोग आए और चोर बताकर पिटाई शुरू कर दी.
![Bilaspur News: खराब बाइक ठीक कर रहे युवकों को गांव वालों ने चोर समझकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन Bilaspur Chhattisgarh Video of beating 2 youths tied to poles goes viral police arrested 5 accused ANN Bilaspur News: खराब बाइक ठीक कर रहे युवकों को गांव वालों ने चोर समझकर की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर एक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/9c31231231fad44392bfda73bea3c7121661070728613122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. यहां दो युवकों को खंभे में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई. दोनों युवकों को गांव के लोगों ने चोर समझा और पीटने ने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Viral Video) हो गया है. इसके बाद पुलिस (Bilaspur Police) ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र का है. जहां बीते बुधवार को जब दो युवक अपने चचेरे भाई के घर बसहा जा रहे थे उससे पहले डगनिया गांव में उनकी बाइक खराब हो गई
खंभे में बांधकर की पिटाई
बाइक खराब होने के बाद गांव में ही दोनों बाइक ठीक करने में जुट गए. रात के अंधेरे में गांव के कुछ लोग आए और इन दोनों को चोर बताया और ग्रामीणों की भीड़ जुटाई. इसके बाद दोनों युवकों की रात में ही पिटाई शुरू कर दी गई. ये मारपीट का सिलसिला यहीं नहीं रुका. सुबह दोनो को खंभे में बांधकर भारी भीड़ के बीच लात घूसों और बेल्ट से पिटाई की गई.
वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
जब दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए तब इन्हें छोड़ा. इसके बाद दोनो सीधे सीपत थाने पहुंचे और अपनी आपबीती बताई. गुरुवार बीत गया लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं हो पाई थी. शुक्रवार को जिन लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाया था उसे सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. इसके बाद ये वीडियो आग की तरह बिलासपुर से रायपुर तक हर जगह फैल गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गांव पहुंची और पहचान के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
एफआईआर दर्ज की गई
बिलासपुर के एएसपी राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि, पीड़ित युवक सकरी थाना क्षेत्र का गुरुग्राम निवासी है. राजकुमार सूर्यवंशी और उसके दोस्त सतसागर धृतलहरे के साथ सीपत थाना क्षेत्र के डंगनिया गांव में मारपीट हुई है. गाड़ी खराब होने पर वे अपनी गाड़ी ठीक कर रहे थे. इस दौरान गांव के कुछ लोग आए और चोरी का आरोप लगाकर मारपीट किया गया. पीड़ित युवक राजकुमार ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बलवा और गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है. इस मामले में जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड में भेजा गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)