Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर (Bilaspur) में इन दिनों लगातार अपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. दुर्गा विसर्जन झांकी में पथराव के बाद अब एक दिव्यांग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ हट्टे कट्टे युवा एक पैर से दिव्यांग व्यक्ति को सड़क में घसीट-घसीट कर पीट रहे हैं. पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.


सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल 
दरअसल दिव्यांग को मारने का वीडियो बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड का है. जिस दिव्यांग की पिटाई की गई वो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और एक पैर से दिव्यांग है. शनिवार को दिव्यांग भोजन के लिए सड़क किनारे सुरुचि भोजनालय में घुसने की कोशिश करने लगा तभी होटल कर्मचारियों से उसका विवाद हो गया और होटल के बाहर ही दिव्यांग ने गालियां देनी शुरू कर दी और उसने पत्थर उठाकर होटल के कांच पर दे मारा जिसकी वजह से कांच टूट गया. सुरुचि होटल के कर्मचारी बाहर निकले और लातों से दिव्यांग को पीटना शुरू कर दिया.


Bilaspur News: बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव मचाने पर एक्शन, पुलिस ने दी कभी न भूलने वाली 'सजा'


दिव्यांग की लाठी से ही की उसकी पिटाई
वायरल वीडियो में ये साफ दिखाई दे रहा है कि, दिव्यांग को मारने के लिए कई नौजवान युवा उसके पास गए और उससे पहले उसकी रेंगने का सहारा लाठी छीना. इसके बाद मानवता को भूलकर दिव्यांग को लात ही लात मारने लगे. दिव्यांग के सीने और गले में लगातार युवा मारे जा रहे है. यहां तक कि दिव्यांग ने जो लाठी पकड़ी थी उससे भी उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. इतने में ही वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और कुछ भले लोगों ने उसकी जान बचाई.


पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना तलब किया
इस घटना को लेकर बिलासपुर शहर के एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि, ये बिलासपुर के पुराने बस स्टैंड की घटना है. वहां एक सुरुचि भोजनालय है जहां का ये वीडियो है. सुरुचि भोजनालय के कर्मचारी दिव्यांग से मारपीट कर रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद जांच की गई है जिसमें पता चला है कि दिव्यांग ने पत्थर फेंककर भोजनालय के ग्लास को तोड़ दिया था. वहां भोजन कर रहे लोगों पर भी पत्थर फेंक रहा था. इसके कारण ये घटना हुई है. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को थाने में तलब कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल में Chhattisgarh के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दो पदक, CM बघेल ने दी बधाई