Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह से नाराज परिजनों में खूनी झड़प हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज चल रहे 11 हथियारबंद युवती के परिजनों ने युवक के परिजनों पर धारदार हथियार कुल्हाड़ी, हंसिए से वार कर दिया. इस खूनी झड़प में दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं दूसरी तरफ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को अपने हिरासत में लिया है.
युवक-युवती ने भागकर कर ली शादी
दरअसल यह पूरा मामला पामगढ थाना क्षेत्र का है. गांव हेडसपुर में रहने वाला युवक सुनील कुर्रे और गांव की ही युवती प्रभा सोनवानी एक साथ पामगढ स्थित अम्बेडकर कॉलेज में पढ़ाई करते थे. जिससे दोनों के बीच प्यार हो गया. प्यार होने के बाद बीते सप्ताह अपने घर से भाग कर दोनों ने रायपुर स्थित आर्य समाज में शादी कर ली.
दोनों पक्षों के परिजनों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
इसके बाद युवक युवती के साथ अपने बुआ फूफा परमेश्वर मधुकर के घर पचपेड़ी आ गए. इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को लगते ही वे पचपेड़ी पहुंच गए. दोनों पक्ष के बीच सुलह की बात चल रही थी. लेकिन दोनों परिवार के बीच आपसी सहमति नहीं होने से मामला बिगड़ गया. इसी दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से वार करने लगे. जिसमें युवक युवती समेत दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पक्ष के लोगों को समझाइश देते हुए घायलों के उपचार पश्चात 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई कर रही है.
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान मामला बिगड़ने के बाद जमकर मारपीट हुआ. इस मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग लाठी-डंडे से एक दूसरे के ऊपर हमला कर रहे हैं. कोई जमीन पर पड़ा है कोई भाग रहा है. कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि दोनों युवक-युवती घर से भागकर आर्य समाज में शादी कर की थी. युवक युवती को लेकर अपने फूफा के घर पचपेड़ी रह रहा था. इसी दरमियान लड़की के घर वालों को पचपेड़ी में रहने की जानकारी मिली. इसके बाद से 10 से 12 लोग लड़के के परिजन पचपेड़ी पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. कई लोग घायल भी हुए. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब तक इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अब मामले पर जांच में जुट गए हैं.