Bilaspur News: इंस्टाग्राम रिल्स बनाते वक्त कॉलेज स्टूडेंट छत से गिरा, 17 सेकेंड के वीडियो में कैद हुई मौत
बिलासपुर के साइंस कॉलेज में एक युवक इंस्टाग्राम की रील्स बनाने के लिए छत पर चढ़ा हुआ था. वीडियो बनाने के दौरान युवक का पैर फिसला और वो छत से नीचे गिर गया. सर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
Chhattisgarh News: इन दिनों सोशल मीडिया में ज्यादा लाइक और व्यूज पाने के लिए युवा जान जोखिम में डालकर इंस्टाग्राम रील्स बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में एक युवा इंस्टाग्राम रिल्स बनाने के लिए कॉलेज बिल्डिंग के छत पर चढ़ गया और हादसे का शिकार हो गया. रील तो नहीं बल्कि रियल में युवक का मौत का वीडियो बन गया. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है. वहीं बिलासपुर पुलिस ने का मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
दरअसल, शुक्रवार को जांजगीर चांपा (Janjgir-Champa) का रविशंकर साहू अपने दोस्तों के साथ कॉलेज गया था. कॉलेज में क्लास खत्म होने के बाद दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच रविशंकर अपने दोस्तों के साथ कॉलेज बिल्डिंग के छत पर चढ़ गया. इसके बाद इंस्टाग्राम की रिल्स के लिए अपने दोस्तों को वीडियो शूट के लिए बोला और बिल्डिंग की छत से एक छज्जे पर कूद गया. इसके बाद युवक दूसरे छज्जे पर कूदने लगा. इसी दौरान वो फिसल कर जमीन में गिर पड़ा. इससे युवक को गंभीर चोट लगी, और अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत से पहले का वीडियो
युवक की मौत से पहले एक वीडियो बना भी है. इसमें रविशंकर साहू ऑरेंज टी शर्ट में अपने चार दोस्तों के साथ दिख रहा रहा है. इसमें से एक दोस्त रविशंकर साहू का वीडियो बना रहा था. ये वीडियो 17 स्केंड है. इसमें रविशंकर पहले अपने दोस्त के सहारे छत से एक छज्जे पर उतर जाता है. वहीं मस्ती करते हुए उसके दोस्त कहते हैं तेरे वजन से ये नहीं टूटेगा. इसके बाद कुछ दूर पर दूसरा छज्जा था. इसी दूसरे छज्जे पर कूदते वक्त वो फिसल कर नीचे गिर गया.
इस हादसे के दौरान वहां मौजूद रविशंकर साहू के दोस्त रौशन कश्यप ने हादसे को लेकर बताया कि हम लोग बिल्डिंग के छत पर थे. उसने बोला मेरा वीडियो बनाओ. मैं इस छज्जे से दूसरे छज्जे पर कूद रहा हूं. जैसे ही वो कूदा उसका पैर नीचे स्लिप हो गया. फिर हम भागते भागते नीचे गए तो वो नीचे गिरा हुआ था. फिर एंबुलेंस को फोन किया और कॉलेज के टीचरों को बताया.
सिर में गंभीर चोट लगने से मौत
सरकंडा थाने के प्रभारी फैजुल शाह ने इस हादसे को लेकर बताया कि, ये बिलासपुर के साइंस कॉलेज की घटना है. दोपहर में 3 से 3:30 बजे घटना हुई है. रविशंकर साहू जांजगीर चांपा का निवासी है. युवक इंस्टाग्राम की रील्स बनाने के लिए छत पर चढ़ा हुआ था. वीडियो बनाने के दौरान युवक का पैर फिसला और वो छत से नीचे गिर गया. सर में गंभीर चोट आने की वजह से युवक की मृत्यु हो गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. परिजनों और मौके पर मौजूद छात्रों का बयान लिया गया है.