Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में प्रसव पीड़ा के दौरान अस्पताल पहुंची महिला कोरोना पॉजिटिव निकल गई. इसके बाद अस्पताल के स्टॉफ ने पीपीई (PPE) किट पहनकर नॉर्मल डिलीवरी कराई. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. अस्पताल के डॉक्टरों ने एहतियात के तौर पर नवजात शिशु का भी कोविड टेस्ट कराया, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. फिलहाल, डिलीवरी के बाद मां और नवजात शिशु को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह मामला मातृ शिशु अस्पताल का है.


नॉर्मल डिलीवरी से हुआ बच्चा


जिले के गनियारी निवासी कल्याणी साहू (32 वर्ष) को सुबह पीड़ा हुई, जिसके बाद परिजन उसे मातृ शिशु अस्पताल, बिलासपुर लेकर पहुंचे. स्टॉफ वार्ड ने उसे वार्ड में भर्ती कराया, जिसके बाद महिला की कोरोना जांच की गई और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ने पर अस्पताल स्टॉफ ने उसे ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट किया. इस दौरान डॉक्टर और स्टॉफ ने पीपीई (PPE) किट पहनकर उसके ऑपरेशन की तैयारी शुरू की. हलांकि स्टॉफ ने ऑपरेशन से पहले महिला का नॉर्मल डिलीवरी की कोशिश की. जो सफल हो गया. महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया.


महिला और शिशु दोनों स्वस्थ


मां के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने नवजात बच्चे की भी कोरोना टेस्ट कराई, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई. अभी मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं. दोनों को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार हो रहा है. महिला की डिलीवरी के बाद अस्पताल प्रबंधन ने डिलीवरी कराने वाले स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट कराया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रसूता के साथ आने वाले परिजनों की भी कोरोना जांच कराई गई, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सिविल सर्जन डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि तीसरी लहर के बाद पहली बार प्रसूता महिला की डिलीवरी पीपीई किट पहनकर कराया गया है. मां और शिशु दोनों स्वस्थ हैं.


Raipur News: छत्तीसगढ़ में 12 रेल गाड़ियां 21 जुलाई से रद्द, सफर प्लान करने से पहले पढ़ लें यह खबर


Bijapur News: उफनती नदी में बहे CRPF जवान का शव बरामद, 12 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन