Bilaspur Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हाई प्रोफाइल प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी के अपहरण का मामला 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है. हालांकि पुलिस को वकील अंसारी की कार लावारिस हालत में मिली है. जिस पर खून के धब्बे मिले हैं. पुलिस कार मिलने के बाद कई टीमें गठित कर मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक पुलिस को कोई भी अहम सुराग नहीं मिल पाया है.


14 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नहीं मिला सुराग


बिलासपुर के प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी के अपहरण की गुत्थी अब तक नही सुलझ सकी है. वकील अंसारी के कथित तौर पर अपहरण होने के मामले 14 दिनों का समय बीत चुका है. बीते दिनों बिलासपुर के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी की अपरहण मामले में एक नया मोड़ सामने  आया है. जिसमें पुलिस को वकील की कार सकरी थाना क्षेत्र के जंगल के पास लावारिस हालत में मिली है. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में खून के धब्बे नजर आ रहे हैं. जिससे पुलिस की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.


क्या है पूरा मामला


दरअसल पूरा मामला तीन नवंबर का है. जब सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी में रहने वाले  प्रॉपर्टी डीलर वकील अंसारी घर से किसी काम के बहाने अंबिकापुर निकले थे. जिसकी सूचना उन्होंने मोबाइल से अपने परिजनों को भी दी थी, लेकिन अगले दिन वकील ने अपने परिजनों को दोबारा फोन कर अपहरण होने की सूचना दी. उन्होंने अपहरणकर्ताओं द्वारा छोड़ने के एवज में 10 लाख रूपये देने की बात भी कही. अपहरण की सूचना पाते ही घरवाले परेशान होने लगे. जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना संबंधित थाने में की. 


सीसीटीवी में अंसारी के साथ नजर आई संदिग्ध महिला


सूचना पाते ही  पुलिस ने आनन-फानन में मामले की खोजबीन में जुट गई, लेकिन पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लग पाया.  वहीं पुलिस ने शुरुआती जांच में अंबिकापुर के एक निजी होटल से कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद की. जिसमें वकील अंसारी और एक महिला होटल में दिखाई देते नजर आ रहे हैं. हालांकि महिला कौन थी और उसके वकील उसके क्या संबंध थे इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इन सारे पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. 


लावारिस हालत में  मिली वकील की कार


जांच अभी चल ही रही थी कि शनिवार देर शाम पुलिस को वकील की लावारिस हालत में सकरी बाईपास मार्ग में कार मिली है. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार के अंदर खून के धब्बे भी दिखाई दिए. इसके बाद से पुलिस किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जाहिर कर रही है. हालांकि 14 दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी अहम सुराग नहीं लगा है. ए.सी.सी. यू. और सकरी पुलिस इस पूरे मामले की जांच तकनीकी आधार पर कर रही है. वहीं वकील के साथ अंतिम बार दिखी महिला की भी पतासाजी में पुलिस तत्परता से जुटी हुई है. 


क्या बोले एसएसपी पारुल माथुर


बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि इस अपहरण कांड की हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. वकील अंसारी का लास्ट लोकेशन भी सर्च किया जा रहा है,और लास्ट समय पर किस से बात हुई इन सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. साथ ही इस अपहरण कांड को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है. वकील अंसारी की कार भी बरामद हुई है. इसके बाद पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. अब तक कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया है.


Chhattisgarh News: अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, अवैध रूप से जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप