Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में बच्चे नहीं होने पर पति-पत्नी के बीच विवाद छिड़ गया, इसके बाद हालात इस कदर बिगड़े की आवेश में आकर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घर में दोनों की लाश एक साथ मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. मामला बेलगहना चौकी इलाके का है. दरअसल, करवा गांव के बैगापारा (Baigapara) निवासी रतनलाल बैगा (35 वर्ष) और उसकी पत्नी सुकवरिया बाई (31 वर्ष) की लाश शुक्रवार की शाम घर पर मिली, जिसे देखकर पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. खबर मिलते ही बेलगहना थाना से एएसआई हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ गांव में मौके पर पहुंचे, तब सुकवरिया बाई की लाश कमरे में पड़ी थी. वहीं बरामदे में उसके पति रतनलाल की लाश फंदे पर लटक रही थी.


12 साल पहले हुई थी दोनों की शादी


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल और पूछताछ की तो पता चला कि शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी तपेश्वर गोंड़ ने रामरतन को फांसी के फंदे पर लटकते देखा जिसके बाद घटना की जानकारी रामरतन के बड़े भाई समूंद सिंह बैगा सहित अन्य लोगों को दी. इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, फिर पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई. जांच अधिकारी एएसआई हेमंत सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों मृतक की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी. शादी के बाद से उनका बच्चा नहीं हो रहा था, जिसके चलते दोनों आपस में झगड़ा कर मारपीट भी करते थे. दोनों पति-पत्नी शराब पीने के आदी भी थे.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


पुलिस जांच के क्रम में मृतक रामरतन के बड़े भाई समूंद सिंह ने पुलिस को बताया कि देर रात रामरतन और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था. आए दिन उनके बीच विवाद होने पर समूंद सिंह को लगा कि उनके बीच सामान्य विवाद हुआ होगा, इसलिए उसने उनके विवाद को गंभीरता से नहीं लिया और शोर-शराबे की आवाज सुनकर सो गया.


उसे दोपहर में भी ध्यान नहीं आया कि उसके भाई ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और खुद फांसी लगा ली है. पड़ोसी युवक द्वारा जानकारी देने के बाद उसे इस घटना की जानकारी हुई. प्रारंभिक जांच में एएसआई हेमंत सिंह ने बताया कि शराब के नशे में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा. इस दौरान रतनलाल ने अपनी पत्नी सुकवरिया बाई का गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी. फिर बाद में उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आज से आगाज, रायपुर पहुंचे रितेश देशमुख और सोहेल खान जैसे बड़े स्टार