Bilaspur Crime News: बात बंद करने पर सनकी आशिक ने युवती पर चाकू से किया हमला, मोबाइल लेकर हो गया फरार
Bilaspur News: सिविल थाना क्षेत्र में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक युवक ने उस पर चाकू से हमला किया और फिर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया.
Chhatiisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनकी आशिक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर चाकू से हमला कर दिया उसका मोबाइल के लेकर फरार हो गया. मामला सिविल थाना क्षेत्र का है जहां एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आकाश नाम के युवक ने उस पर चाकू से हमला किया और फिर उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह पहले चिरमिरी में रहती थी. उसी समय आकाश साहू से उसकी पहचान हुई और दोनों फोन पर बात करने लगे.
बातचीत बंद होने को लेकर शुरू हुआ विवाद
युवती ने आगे बताया कि काम की वजह से उसे बिलासपुर आना पड़ा जहां वह एक शोरूम में काम करने लगी. बिलासपुर आने के बाद युवती ने आकाश साहू से बात करना बंद कर दिया था. इस बात से नाराज युवती का प्रेमी चिरमिरी से बिलासपुर पहुंच गया और जिस जगह युवती रहती थी, उस घर में पहुंचकर विवाद करने लगा. युवती के अनुसार दोनों में बातचीत करना बंद हो गया, इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ.
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
युवती के प्रेमी ने युवती जहां रहती थी उस मकान से निकलवाने की धमकी देते हुए युवती को मोबाइल लेकर जाने लगा. युवती ने जब उसे पीछे से रोकने की कोशिश की तो प्रेमी ने चाकू निकालकर युवती के हाथ पर हमला कर दिया. इस हमले से युवती का हाथ कट गया और खून बहने लगा. शोर गुल की आवाज सुनकर युवती की बहन कमरे में बीच-बचाव के लिए आयी. इसके बाद युवक ने युवती का मोबाइल लेकर वहां से फरार हो गया.
युवती की रिपोर्ट के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने युवक आकाश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल युवक फरार है उसकी तलाश की जा रही है.