Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक जिंदा लेकिन आग में बुरी तरह झुलसी हुई महिला मिली है. बुरी तरह झुलसी अवस्था में महिला रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराह रही थी. तब उसकी आवाज सुनकर कुछ लोग उसके पास पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डायल 112 और 108 की मदद से महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल, पुलिस अब तक महिला की पहचान नहीं कर सकी है, क्योंकि बुरी तरह झुलसी महिला बोलने की स्थिति में नहीं है. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.


दरअसल, शुक्रवार की रात उसलापुर रेलवे स्टेशन के आगे महावीर नगर के पास एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी. महिला आग में जलने की वजह से दर्द से कराह रही थी. उसकी आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस के डायल 112 को सूचना दी. वहीं, जब पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ठेठा डबरी रेलवे ट्रैक के पास महिला झुलसी पड़ी थी. महिला का शरीर लगभग 70 प्रतिशत तक जल चुका था. पुलिस ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं महिला कुछ बोल नहीं पा रही है, इसलिए अब तक पहचान नहीं हो सकी है.


थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि डायल 112 को महिला के गंभीर रूप से जलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार महिला आग से 70 प्रतिशत जल गई गई. वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. इसी वजह से पुलिस को महिला के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के लिए प्रयास किया, लेकिन वह बयान नहीं दे सकी. घटना के बाद पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सभी थानों में जानकारी देकर गुम इंसानों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.


बता दें कि जिस तरीके से महिला रेलवे ट्रैक के पास बुरी तरह से जली हुई मिली है. इससे आशंका है कि इसे किसी ने जलाकर मारने की कोशिश की होगी, क्योंकि महिला खुद से जलती तो रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचती. यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी दूसरे जगह से महिला को जलाकर रेलवे ट्रैक के पास छोड़ दिया गया है. महिला की उम्र 35 से 37 साल के बीच बताई जा रही है. उसके दाएं हाथ की उंगलियों में सोने की दो अंगूठी है, पैर की एक उंगली में बिछिया पहनी हुई है, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh में आज से युवा महोत्सव का आगाज, सुआ-पंथी-करमा की रहेगी धूम