Dacoit Arrested in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता के घर हथियारों से लैस होकर डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल डकैती की वारदात में शामिल 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, वहीं 6 अन्य आरोपी फरार है. पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि एक पुराने मामले में मां-बाप के साथ जेल में रह चुका आरोपी वारदात का मुख्य सरगना है. उसने ओड़िशा से अपने सहयोगियों को बुलाया और कांग्रेस नेता से बदला लेने की मंशा से घटना को अंजाम दिया था. 


गौरतलब है कि बिलासपुर के कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी को डकैती की घटना हुई थी. घटना की सूचना पर पुलिस इस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी, और अंततः पुलिस को सफलता मिल गई. इस मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को मस्तूरी के ग्राम लावर निवासी अजय ध्रुव संलिप्त होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.


कांग्रेस नेता ने 2017 में भिजवाया था जेल 


टाकेश्वर पाटले ने अजय को उसके माता-पिता के साथ 2017 में जेल भिजवाया था. जेल में ही उसने हत्या और डकैती के आरोपियों के साथ मिलकर बदला लेने की ठानी थी. अजय ध्रुव बाहर आया और जेल में बने दोस्त रमजान के साथ रायगढ़ पहुंचा. यहीं घटना को अंजाम देने की पूरी प्लानिंग की और फिर ओड़िशा के बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया.


पुलिस को मस्तूरी के दर्री निवासी कांग्रेस के जिला सचिव टाकेश्वर पाटले के घर 13 जनवरी की सुबह 11 बजे आधा दर्जन से अधिक डकैतों के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. नकाबपोश डकैतों ने बंदूक और चाकू की नोक पर ढाई लाख नकद  के साथ-साथ 3 लाख के गहने लूट कर फरार हो गए थे. घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी पारुल माथुर ने अलग-अलग टीमें लगाई थीं.


पुलिस कर रही फरार आरोपियों का पीछा


पुलिस टीम ने डकैती की घटना में जिन बदमाशों के गिरफ्तार किया है, उनमें ओड़िशा के सुंदरगढ़ के रहने वाले आनंद टोप्पो और छोटू सिंह, बिलासपुर के लावर के अजय कुमार ध्रुव और सिरगिट्टी के दुर्गेश ध्रुव शामिल हैं. वहीं घटना में संलिप्त अन्य 6 आरोपी फरार है. जिनकी पतासाजी की जा रही है. फरार आरोपियों में बिलासपुर के चिंगराजपारा के रमजान ऊर्फ बल्लू, अयूब खान, जांजगीर चांपा, ओड़िशा के माइकल सिंह, अनिल साय आदि शामिल हैं.


पुलिस ने बताया कि लगातार दबिश से डकैती के मास्टरमाइंड रमजान सहित अयूब और माइकल अभी पकड़ से बाहर है, जिन्हें एक टीम अभी तक पीछा कर रही है और उनके प्रयासों से इन्हें जल्द ही पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाइल, 1 कट्टा, 1 पिस्टल और 5 हजार रुपए नकद जब्त किया है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने की खुफिया सैनिक की निर्मम हत्या, शव सड़क किनारे फेंका


Chhattisgarh News: धान खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ हेराफेरी? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र