Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. जिसके चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. शव में चींटियां लग गई है. इससे आशंका जताई जा रही है कि लाश दो दिन पुरानी है. वहीं चोट के निशान से आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या हुई है. फिलहाल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मामला तारबाहर थानाक्षेत्र का है.


पुलिस ने जताई ये आशंका


दरअसल व्यापार विहार स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय के पास युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. मृतक की सही-सही पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन आसपास के लोगों का कहना है मृतक को लोग कल्लू नाम से जानते थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो युवक का शव औंधे मुंह पड़ा था. जिसे पलटा कर देखने पर उसके शरीर और चेहरे पर चींटिया चढ़ गई थी. शव से बदबू आने पर आशंका जताई गई है कि लाश दो दिन पुरानी है.


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 48 घंटों में 96 आईपीएल सटोरिए गिरफ्तार, 10 लाख रुपये की नगदी बरामद


जांच कर रही पुलिस


मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे संदिग्ध मानकर जांच कर रही है. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाई तो उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. बाद में कुछ लोगों ने बताया कि लोग उसे कल्लू नाम से जानते थे. जो आपसास के दुकानों में काम करता था. फ़िलहाल पुलिस मृतक कहां का रहने वाला है, यहां कहां रहता है, कब से रहता है, परिजन कौन हैं? ये सब जानकारी जुटा रही है. फिलहाल शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करा दिया गया है.


तारबाहर थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों पता चल सकेगा. जांच जारी है.


ये भी पढ़ें-


Bastar Water ATM: तेज गर्मी में कैसे बुझेगी राहगीरों की प्यास, लाखों रुपए की वाटर एटीएम मशीन बनी कबाड़