Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी की जान उस वक्त आफत में आ गई, जब वह सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे एक युवक ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी का बिजली तार से गला दबा दिया. ये सब देखकर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल बीच बचाव कर युवक से अधिकारी को अलग किया, तब जाकर उसकी जान में जान आई. यह मामला सरकंडा थाना इलाके का है.


दरअसल, बिलासपुर शहर में सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. तभी दो युवकों ने विवाद करते हुए हंगामा मचाया. बिलासपुर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है.


मंगलवार को सरकंडा थाना इलाके के साइंस कॉलेज रोड में नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान निगम की जेसीबी अवैध कब्जा तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी. वहीं गुमटी और ठेलों की जब्ती बनाई जा रही थी.  इस दौरान नगर निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. तब अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमील शर्मा खुद खड़े होकर अपनी टीम के साथ अतिक्रमण हटवा रहे थे. अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई जा रही थी. तभी अचानक गोल्डी गुप्ता नाम का युवक पीछे से आया और बिजली तार लेकर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया. युवक उनका गला दबाने की कोशिश कर रहा था. 


तब मौके पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों ने यह सब देखा और बीच बचाव किया. फिर हमलावर युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच मौके पर दूसरा युवक भावेश गुप्ता पहुंचा. उसने भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा मचाने वाले युवक और अतिक्रमण शाखा प्रभारी पर हमला करने वाले युवक को पकड़कर थाने ले गई. वहीं नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जिसपर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस के मौके पहली बार बस्तर फाइटर्स की परेड में शामिल होंगे थर्ड जेंडर, CM को देंगे सलामी