Chhattisgarh: एक्स आर्मी की पत्नी से 14 लाख रुपए की ठगी, ट्रैवल एजेंट ने एसआई की नौकरी लगाने का दिया था झांसा
Chhattisgarh Crime News: बिलासपुर में एक्स आर्मी मैन की पत्नी के साथ ठगी हुई है. एक ट्रैवल एजेंट ने पीड़िता से SI की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए.
![Chhattisgarh: एक्स आर्मी की पत्नी से 14 लाख रुपए की ठगी, ट्रैवल एजेंट ने एसआई की नौकरी लगाने का दिया था झांसा Bilaspur ex army man wife cheated of rupee 14 lakh 20 thousand in name of getting SI job ann Chhattisgarh: एक्स आर्मी की पत्नी से 14 लाख रुपए की ठगी, ट्रैवल एजेंट ने एसआई की नौकरी लगाने का दिया था झांसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/a271671b4cf6b9456c5f2dacce889d9a1677048978370359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक्स आर्मी मैन की पत्नी के एसआई की नौकरी दिलाने के नाम पर 14 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की गई है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ठगी के आरोपी ट्रैवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज किया है. ट्रैवल एजेंट ने पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) में अपनी पहुंच होने का झांसा दिया और महिला से पैसे वसूल लिए. इसके बाद वह डीजीपी (DGP) बदलने पर और पैसे की मांग करने लगा. वहीं जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तब वह मोबाइल बंद कर फरार हो गया. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.
ठगी की रिपोर्ट कराई दर्ज
दरअसल, मंगला के अभिषेक विहार निवासी गीता देवी एक्स आर्मी मैन डोमार सिंह सौरी की पत्नी हैं. उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया है कि गणेश चौक नेहरू नगर निवासी पवन खत्री ट्रैवल एजेंट का काम करता था. वह चौक के पास ही कार ऑन रेंट के नाम से ऑफिस खोलकर रखा था.
महिला जब रायपुर जाने के लिए पवन के ऑफिस में कार बुकिंग कराने गई, तब उसकी पहचान हुई थी. महिला उससे पांच-छह बार कार बुकिंग कराई थी. इसी दौरान उसने महिला से बातचीत शुरू की और बताया कि मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय में उसकी अफसरों से अच्छी जान-पहचान है. उसने महिला को सरकारी नौकरी लगाने का दावा किया.
कितने रुपए की हुई ठगी?
महिला उसकी बातों में आ गई और अपने और मामा हरीश रामटेके को नौकरी लगाने के लिए कहने लगी. इसका फायदा उठाकर ट्रैवल एजेंट पवन ने पुलिस विभाग (Police Department) में एसआई (SI) के पद पर नौकरी लगाने का दावा किया. इसके साथ ही कहा कि इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे. महिला नौकरी पाने की लालच में आकर पवन को अलग-अलग किश्तों में 14 लाख 20 हजार 280 रुपए दे दिए.
महिला ने पुलिस को बताया है कि पवन खत्री ने उसे अपनी बातों का भरोसा दिलाकर साल 2021 की पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती में नौकरी लगाने का झांसा दिया था. इस बहाने उसने पैसों की मांग की. उसने महिला से कहा था कि नौकरी के लिए उसे एग्जाम भी नहीं देना पड़ेगा और उसकी नियुक्ति हो जाएगी.
नौकरी पाने के लालच में आकर महिला ने ट्रैवल एजेंट पवन को 2021 से 2022 तक किश्तों में 14 लाख 20 हजार 280 रुपए दिए. बाद में पवन ने उससे कहा कि अब डीजीपी बदल गए है, इसलिए और पैसे लगेंगे. जब परीक्षा नजदीक आया, तब उसने एग्जाम स्थगित होने की बात कही. फिर बाद में वह पैसे वापस करने की बात कहने लगा. जब महिला ने पैसे वापस मांगे, तब वह बहानेबाजी करने लगा और मोबाइल बंद कर गायब हो गया.
महिला ने उसके बारे में पूछताछ की, तब पता चला कि वह जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में अपने पैतृक निवास में आना जाना करता है. महिला उसकी तलाश में वहां भी गई. आखिरकार, परेशान होकर उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत की है, जिस पर पुलिस केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)