बिलासपुर में होली का उत्साह पड़ा फीका, शोर कम न करने पर मार दी गोली, जानिए मामला
Chhattisgarh News: होली पर्व की खुशी में धमाल मचा रहे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. दूसरी गोली सीने में लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया. गोलीबारी के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा.
Firing in Holi Celebration: बिलासपुर समेत छत्तीसगढ़ में होली पर्व की धूम रही. लोगों ने हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया. होली के दौरान हुड़दंगियों ने जमकर उत्पात भी मचाया. छत्तीसगढ़ के लगभग आधा से ज्यादा जिलों की आई तस्वीरों ने सभ्य समाज को शर्मसार कर दिया. होली के जश्न में गोलीबारी की भी खबर आयी.
शोर शराबे से तंग आकर एक युवक पर हुड़दंगियों ने गोली चला दी. बिलासपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए गोलीबारी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
होली में उत्पात मचाना पड़ा भारी
शराब के नशे में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. सोशल मीडिया पर होली की मस्ती में हुड़दंग का वीडियो वायरल हो रहा है. 25 मार्च को मल्हार में पियूष सिंह ठाकुर साथियों के साथ खाली जमीन पर होली खेल रहे थे. होली के उत्सव में नगाड़ा और डीजे भी बज रहा था.
बगल में पुल्केश नापित घर की छत पर चढ़ कर शोर-शराबा का विरोध कर रहे थे. शोर-शराबा बंद नहीं होने पर पुल्केश नापित का गुस्सा भड़क उठा. उसने गाली गलौज करते हुए राइफल से पियूष सिंह ठाकुर पर गोली चला दी.
शोर शराबा करने पर मारी गोली
रायफल की पहली गोली में पियूष सिंह ठाकुर बच गये. पुल्केश नापित ने दूसरी बार फायरिंग कर पियूष सिंह ठाकुर को घायल कर दिया. गोली पियूष सिंह ठाकुर के सीने में लगी. फायरिंग की आवाज पर पुलिस एक्शन मोड में आयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पियूष सिंह ठाकुर को घायल अवस्था में मस्तूरी अस्पताल इलाज के लिए ले गई.
घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पियूष सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर पुल्केश नापित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एयर पावर रायफल को जब्त कर लिया गया है. आरोपी को आज बिलासपुर की अदालत में पेश किया गया.
Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने उतारे चार और उम्मीदवार, कांकेर से इन्हें मिला टिकट