Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक को रोज घर बैठे 5 हजार रुपए कमाने का लालच महंगा पड़ गया है. उसने जालसाजों के जाल में फंसकर 40 लाख 75 हजार रुपए गंवा दिए. साइबर ठगों ने उक्त युवक को मेक माय ट्रिप में काम करने और कमीशन देने का लालच दिया और उसे अपनी बातों में फंसाने के बाद दो-तीन दिन तक उसके अकाउंट में रुपए जमा करते रहे. फिर ठगों ने रेटिंग कम होने का झांसा देकर तीन दिन के भीतर किश्तों में अलग अलग बैंक अकाउंट में उससे लाखों रूपए जमा करा लिए.
इसके बाद जब युवक अपने पैसे मांगने लगा तो उसे 32 लाख 60 हजार रुपए जमा करने को कहा गया. तब युवक को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और उसने सिविल लाइन थाना में केस दर्ज कराया.
दरअसल, जिले के मंगला के शुभम विहार निवासी देवेंद्र कुमार वस्त्रकार एक निजी संस्थान में कर्मचारी है. उसने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें बताया है कि बीते 4 फरवरी को उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें उसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बोला गया. इसके साथ ही मेक माय ट्रिप का एजेंट बनने का झांसा दिया गया.
युवक मैसेज की पूरी डिटेल्स लिए बगैर एजेंट बनने के लिए तैयार हो गया. इसके बाद उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. इस लिंक के माध्यम से उसे कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पैसों की मांग की गई. कमाई के लालच में आकर उसने रजिस्ट्रेशन कराया और बताए गए अकाउंट में पैसे जमा कर दिया.
युवक के रजिस्ट्रेशन कराने से पहले उसके मोबाइल में अश्विनी नाम की लड़की ने उसे मैसेज किया और बताया कि उसे ट्रैवलिंग जॉब को प्रमोट करना है. इस दौरान युवती ने उसे बताया कि 15 मिनट में 600 से एक हजार रुपए और एक दिन में 600 से 5 हजार रुपए कैसे कमा सकता है. तब युवती ने युवक को बताया कि मेक माय ट्रिप एजेंसी में काम करना है.
कंपनी में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसे पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई, साथ ही बताया कि एक दिन में 60 ऑर्डर पूरा करना होगा और होटलों को रेटिंग देना पड़ेगा. इससे उसे कमीशन के साथ ऊपरी कमाई भी होगी.
इसके बाद जालसाजों ने शुरुआत में युवक को दो-तीन दिन तक 500 से 6 हजार तक का फायदा दिलाया और उसके अकाउंट में पैसे जमा कर दिया. ताकि, युवक लालच में आकर फंस जाए. इधर जैसे ही उसके अकाउंट में रुपए जमा हुए, युवक उनके भरोसे में आकर फंस गया. इस दौरान उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 20 मेंबर जुड़े थे और सभी मेंबर अपनी रोज की कमाई व्हाट्सएप ग्रुप में बताते थे. ताकि नए सदस्य उनकी बातों में आकर फंस जाएं.
इधर जब युवक ने पैसे कमाने के लालच में काम शुरू किया. इसके तीसरे-चौथे दिन उसके रेटिंग को माइनस कर दिया गया. युवक को माइनस रेटिंग के लिए पैसे जमा करने को कहा गया, ताकि वह प्लस में आएगा तो उसकी कमाई बढ़ेगी. इस तरह से महज तीन दिन के भीतर युवक से किश्तों में अलग अलग बैंक अकाउंट में 40 लाख 75 हजार रुपए जमा करा लिया गया.
इस दौरान उसे रेटिंग प्लस में आने पर पूरा पैसा वापस उसके अकाउंट में जमा करने का झांसा दिया गया. तीन दिन के भीतर युवक से 40 लाख 75 हजार रुपए जमा कराने के बाद साइबर ठगों ने उसे रेटिंग बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए 32 लाख 62 हजार 430 रुपए और जमा करने के लिए बोले. तब युवक को ठगी का एहसास हुआ, फिर उसने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने की. इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर विवेचना में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: