Bilaspur News: आज कल नौजवानों में किसी भी खास मौके को अलग तरीके से सेलीब्रेट करना शौक बन गया है. घर में परिवार के साथ जन्मदिन मनाने का ट्रेंड अब कहीं कहीं सड़क पर आ गया है. सड़कों पर ही जन्मदिन के केक कट रहे हैं. इसके कई उदाहरण छत्तीसगढ़ में देखे जा चुके हैं. ऐसे में अब सार्वजनिक जगहों पर आयोजनों को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेंज आईजी ने सख्ती दिखाई है.
आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने एक आदेश जारी करते हुए रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि अब से सड़कों पर केक नहीं काटा जाए. केक काटने वाले और जिसका जन्मदिन रहेगा, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और रास्ता रोकने की कार्रवाई की जाएगी.
सड़क पर केक कटा तो थानेदार होंगे जिम्मेदार
आईजी डांगी ने यह फरमान जारी किया है कि सोशल मीडिया पर बंदूक, तलवार से केक काटकर वीडियो अपलोड करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आईजी ने पत्र में सीधे और साफ लिखा है कि सड़क पर केक काटने का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस तक पहुंचा तो सीधे संबंधित थानेदार पर कार्रवाई की गाज गिरेगी. इसके जिम्मेदार थानेदार होंगे जिनके क्षेत्र में केक काटा जाएगा.
हुड़दंग की घटनाओं से लोग परेशान
आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं और हुड़दंग से लोग परेशान हैं, जिनकी शिकायत आती रहती है. लोग बताते हैं कि सड़क पर केक काटने की वजह से सड़क जाम हो जाता है और आने जाने में काफी दिक्कत होती है. इसके मद्देनजर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह आदेश जारी किया गया है.
चौराहे पर खड़े मनचलों पर भी होगी कार्रवाई
आईजी ने बिलासपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है की इसे गंभीरता से लेते हुए ऐसे लोंगो पर कार्रवाई करें और सीधे कार्रवाई करें. साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर चौक चौराहों पर खड़े होने वाले मनचलों और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करें. किसी भी चौक पर भीड़ न लगे इसका ख़ास ख्याल रखे.
गौरतलब है कि कुछ बिगड़ैल अपनी धौंस दिखाने के चक्कर में जन्मदिन या अन्य पार्टी बीच सड़क पर करते है. इसके कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं. वहीं कई अपराधिक घटनाएं भी इस मौके पर हो चुकी हैं. ऐसे में दोबारा किसी तरह की अप्रिय घटनाओं की पुनरावृति ना हो इसलिए आईजी डांगी ने कड़े निर्देश जारी किए.