Chattisgarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को बड़ी सौगात दी है. आज से इन दोनों राज्यों के बीच ट्रेन की रफ्तार सुपर फास्ट हो जाएगी. प्रधानमंत्री आज बिलासपुर से नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया सबको हैरान कर देने वाला है क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेन में बिलासपुर से दिल्ली का जो स्लीपर में किराया लगाया है उतने पैसे में अब बिलासपुर से रायपुर ही पहुंच पाएंगे. मतलब वंदे भारत की हाईटेक सुविधाओं के लिए आपको ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा.
सप्ताह में चलेगी 6 दिन
दरअसल नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली और देश की छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस है. ट्रेन आज दोपहर दो बजे के आस पास रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बड़े नेता वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत करेंगे. इसकी तैयारी अलग अलग स्टेशनों में की जा रही है. बता दें कि गाड़ी संख्या 20825/20826 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा सप्ताह में 6 दिन शनिवार को छोड़कर दोनों छोर से संचालित की जाएगी. इस ट्रेन के रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशनों में स्टॉपेज दिए गए हैं. वहीं इस ट्रेन में 16 कोच हैं जिनमें 14 चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव चेयर कार शामिल हैं और कुल बैठने की क्षमता 1128 है.
कितना लगेगा किराया
बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया निर्धारित कर दिया गया है. रेलवे द्वारा जारी किराया लिस्ट के अनुसार कुल किराया बिलासपुर से रायपुर 905 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव 1265, बिलासपुर से गोंदिया 1620, बिलापुर से नागपुर 2045, रायपुर से दुर्ग 705, रायपुर राजनांदगांव 825, रायपुर से गोंदिया 1245, रायपुर से नागपुर1695, दुर्ग से राजनांदगांव 690, दुर्ग से गोंदिया 1125, दुर्ग से नागपुर 1575, राजनांदगांव से गोंदिया 1015, राजनांदगांव से नागपुर 1460 और गोंदिया से नागपुर 950 रुपए है.
एक्सक्यूटिव क्लास का किराया
इसके अलावा एक्सक्यूटिव क्लास में कुछ राहत दिख रही है. इसमें बिलासपुर से रायपुर 470 रुपए, बिलासपुर से दुर्ग 635, बिलासपुर से राजनांदगांव 690, बिलासपुर से गोंदिया 865, बिलासपुर से नागपुर 1075, रायपुर से दुर्ग 380, रायपुर से राजनादगांव 440, रायपुर से गोंदिया 680, रायपुर से नागपुर 900, दुर्ग से राजनांदगांव 365, दुर्ग से गोंदिया 720, दुर्ग से नागपुर 845, राजनांदगांव से गोंदिया 565, राजनांदगांव से नागपुर 785 और गोंदिया से नागपुर 495 रुपए देना पड़ेगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस की खासियत
ट्रेन की विशेषता की बात करें तो सभी कोच ऑटोमेटिक दरवाजों, मनोरंजन के लिए ऑन-बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई, सभी शौचालय बायो-वैक्यूम प्रकार के हैं. प्रत्येक कोच में गर्म भोजन, गर्म और ठंडे पेय पदार्थ परोसने की सुविधा के साथ पेंट्री है. इसमें वाई-फाई सामग्री ऑन डिमांड सुविधा भी है और प्रत्येक कोच यात्री सूचना और इंफोटेनमेंट प्रदान करने वाली 32 स्क्रीन से लगाए गए हैं. विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए, ब्रेल अक्षरों में सीट नंबर के साथ सीट हैंडल, सभी कोच में बैठने वाली सीटें और एक्जीक्यूटिव कारों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें प्रदान की गईं हैं. इस ट्रेन में कोच के बाहर चार प्लेटफॉर्म साइड कैमरे भी दिए गए हैं, जिनमें रियर व्यू कैमरे भी शामिल हैं.