Crypto Currency Fraud: बिलासपुर में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 60 लाख की ठगी, नागपुर से शातिर ठग हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर एक शातिर ठग ने 12 लोगों से 60 लाख रुपए की ठगी की और फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
Crypto Currency Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 12 लोगों से 60 लाख की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर ठग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा होने का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाता था. इसके बाद जब लोगों ने पैसे निवेश किए तो वह रुपए लेकर फरार हो गया था. पुलिस ने इस शातिर ठग को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही हैं.
क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग बिलासपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा है. खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताकर 12 से अधिक लोगों को आरोपी ने 60 लाख से अधिक का चूना लगाया था. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
कम समय में ज्यादा मुनाफा होने का झांसा देकर ठगा
दरअसल यह पूरा बिलासपुर के मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. जहां रघुनंदन केनार समेत 12 से अधिक लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसलापुर निवासी नरेंद्र सोनवानी ने खुद को क्रिप्टो करेंसी का एजेंट बताते हुए निवेश करने पर अधिक लाभ देने का प्रलोभन दिया था. जिसके झांसे में आकर उन्होंने अलग-अलग किस्तों में करीब 60 लाख रुपए आरोपी को दे दिए.
लोगों का भरोसा जीतने के लिए आरोपी ने शुरुआत में कुछ पैसा लाभ के रूप में उन्हें देता था, लेकिन बाद में आरोपी अचानक फरार हो गया. शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी ठग नरेंद्र सोनवानी को नागपुर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने ठगी के रकम से कार, लैपटॉप, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित घर का अन्य सामान ले लिया है. जिसके जब्ती की कार्रवाई भी की जा रही है.
सोशल मीडिया साइट से ठगी करने का सीधा तरीका
बिलासपुर एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी ठग ने 12 लोगों से क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 60 लाख की ठगी की है. आरोपी लोगों को क्रिप्टो करेंसी में पैसे निवेश करने की बात कहता था और इसमें ज्यादा मुनाफा होने का झांसा देकर लोगों से रुपए लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद इन लोगों ने थाने में मामला दर्ज कराया था. जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ठग नरेंद्र सोनवानी को नागपुर से गिरफ्तार किया है.
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि, गूगल, यूट्यूब और ऑनलाइन इन्फॉर्मेशन के जरिए उसने क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी लेकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया. अब पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mission 2023: ...तो रायपुर से निकलेगा जयपुर का हल, राजस्थान में बढ़ गई हलचल