Bilaspur: मंत्री का PSO बताकर दो महिलाओं से की शादी, दोनों के पैसे से करता रहा ऐश, ऐसे खुला राज
Bilaspur Fake PSO: पहली पत्नी ने कहा कि उसका आरोपी पति फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को झांसा देता है और नशे का अवैध कारोबार करने के लिए उकसाता है. वह नकली वर्दी पहनकर लोगों पर रौब दिखाता रहता था.
![Bilaspur: मंत्री का PSO बताकर दो महिलाओं से की शादी, दोनों के पैसे से करता रहा ऐश, ऐसे खुला राज Bilaspur Man said himself Minister Jai Singh Agrawal PSO and married two women police arrested ann Bilaspur: मंत्री का PSO बताकर दो महिलाओं से की शादी, दोनों के पैसे से करता रहा ऐश, ऐसे खुला राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/29/6f5b0326cdbc355ec02737057e46313f1680108426498449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बनकर एक शख्स ने 2 महिलाओं को बेवकूफ बनाकर शादी कर ली. पहले एक महिला टीचर को प्रेमजाल में फंसाया और उससे शादी कर ली. उसके पैसे से मजे भी किए. इसके बाद अपने पद पावर का झांसा देकर बैंककर्मी महिला को भी ऐसे ही प्रेमजाल में फंसा लिया. बाद में पहली पत्नी ने मामले में शिकायत की, तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. यह मामला तखतपुर थाना इलाके का है.
थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि ग्राम भौंराकछार में एक युवक पुलिस की वर्दी में घूम रहा था. वह अपने आप को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताकर लोगों को नौकरी लगाने का दावा कर रहा था और नशे का अवैध कारोबार करने के लिए उकसा रहा था. खबर मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और वर्दीधारी युवक को पकड़कर पूछताछ किया, तब वह पुलिसकर्मियों पर ही धौंस दिखाने लगा.
पहले टीचर फिर बैंककर्मी से की शादी
आरोपी ने अपना नाम यज्ञ कुमार बताया था. फिर पुलिस ने यज्ञ कुमार की आईडी चेक की, तब पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से वर्दी, पुलिस बैच, बेल्ट, कैप, जूता, नकली पिस्टल, पुलिस की फर्जी आईडी कार्ड, वीआईपी सुरक्षा कमांडेंट माना रायपुर का फर्जी सील, स्टंप पैड बरामद करके उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक जूनापारा चौकी इलाके के भौंराकछार गांव का रहने वाला है. उसकी वर्दी, टोपी और रुतबे को देखकर गांव वाले उसे पुलिसकर्मी समझते रहे. साल 2014 में उसने जशपुर की महिला टीचर को अपने झांसे में ले लिया और खुद को पुलिसकर्मी बताकर उससे शादी कर ली. तब महिला भी उसे पुलिसकर्मी समझती रही. वह अपनी पत्नी की सैलरी से कार खरीदकर मौज करता रहा और लोगों पर रौब दिखाते रहा.
यज्ञ कुमार यादव की टीचर पत्नी को उसका फर्जीवाड़ा शादी के बाद समझ आ गया था, लेकिन, वह सब कुछ सहती रही और किसी को पति के फर्जी पुलिसकर्मी होने की जानकारी नहीं दी. इसके बाद आरोपी कोरबा में जमीन खरीदकर मकान बनाने की तैयारी में जुट गया. इसके बाद करीब साल भर पहले आरोपी ने कोरबा की रहने वाली महिला बैंककर्मी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और आर्य समाज में उसके साथ शादी रचा ली. अब वह अपनी दो-दो पत्नी की सैलरी से मजे करने लगा.
पहली पत्नी ने किया खुलासा
चूंकि, आरोपी ज्यादातर समय बाहर रहता था. इसकी वजह से वह दोनों पत्नियों को बराबर समय देता और उनके साथ अलग-अलग रहता था. दरअसल, आरोपी की पहली पत्नी उसकी सारी हरकतों को बर्दाश्त कर रही थी, लेकिन जब उसे कुछ माह पहले यह पता चला कि आरोपी ने अपनी वर्दी का रौब दिखाकर दूसरी महिला से भी शादी रचा ली है, तब उससे ये बर्दाश्त नहीं हुआ. महिला ने अपने पति की करतूतों की जानकारी पुलिस अफसरों को दी. साथ ही बताया कि वह फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को झांसा देता है और नशे का अवैध कारोबार करने के लिए उकसाता है. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)