Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अनकंट्रोल होते कोरोना के मामलों के बीच बिलासपुर शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने बिलासपुर के कोविड अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल के कोविड़ वैक्सीनेशन सेंटर और कोविड़ अस्पताल के लिए बनाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के अधूरे निर्माण को देखकर अधिकारियों पर बरस पड़े. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गुप्ता और कोविड अस्पताल में लगे डॉक्टरों और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई, साथ ही लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द ऑक्सीजन प्लांट, बच्चों के लिए बनाए जा रहे कोविड़ वार्ड को कंपलीट करने के निर्देश दिए हैं. अस्पतालों में अव्यस्थाओं को देख नाराज विधायक ने कलेक्टर और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत करने की चेतावनी भी दे दी.


अचानक केस बढ़ने से मचा हडकंप


बता दें कि बीते कुछ दिनों में बिलासपुर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. मंगलवार को जिलेभर से 159 कोरोना के सकारात्मक केस आए हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. बिलासपुर में कोरोना के चौंकाने वाले आंकड़ों के बीच ही प्रशासन ने नाईट कर्फ्यू और जिले में धारा 144 लागू कर दी है. जिले में एक बार फिर कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके ही साथ ही कोरोना जांच की रफ्तार में तेजी आई है. वहीं जिले के जिम्मेदार आलाधिकारी कोरोना के संक्रमण से बचाव की समीक्षा कर रहे हैं.


अस्पताल की आधी-अधूरी व्यवस्था देख भड़के


वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के करीबी माने जाने वाले बिलासपुर के कांग्रेसी विधायक शैलेश पाण्डेय का गुस्सा उस दौरान फुट पड़ा जब वे बिलासपुर के कोविड अस्पताल में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद निरीक्षण करने पहुंचे थे, और उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में आधी-अधूरी व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई. बहरहाल सत्ता पक्ष के विधायक का गुस्सा हो जाना लाजमी है कि आखिर संसाधन जुटा दिए गए हो, उसके बावजूद भी उस पर अमल ना करना स्वास्थ्य अमले की कामचोरी की गवाही दे रहा है. ऐसे में विधायक की नसीहत भरी फटकार के बाद कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो पाएंगी या नहीं, यह तो देखने वाली बात है.


ये भी पढ़ें-


Haryana News: अशोक तंवर अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस पर जमकर बरसे, बीजेपी के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाया


Corona: पंजाब में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, एक दिन में 145 प्रतिशत बढ़ोतरी होने से राज्य में दहशत