Bilaspur Murder Case: संजू त्रिपाठी हत्याकांड में ये अहम जानकारी आई सामने, एसएसपी ने किया 22 सदस्यीय टीम का गठन
Chhattisgarh Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कथित कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी गई थी. वारदात को लेकर कुछ अहम जानकारी पुलिस के सामने आई है.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हुए गोलीकांड के लगभग दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस न तो शूटर्स तक पहुंच पाई है और ना ही वारदात के साजिशकर्ता का कोई सुराग मिला है. हालांकि साजिश, घटना और हमलावरों से संबंधित कुछ जानकारियां जरूर पुलिस के सामने आईं हैं. जिसकी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस वारदात के मास्टरमाइंड और हमलावरों तक पहुंचने के प्रयास में है. SSP पारुल माथुर ने वारदात के जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 22 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की जंबो टीम का गठन किया है.
लावारिस हालत में मिली संदिग्ध कार
दरअसल, बिलासपुर में हुए शूटआउट की घटना को लगभग दो दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया है. सरेराह शूटआउट की वारदात को अंजाम दिया गया. ये घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. वारदात के बाद से हमलावर फरार हैं. साजिशकर्ताओं तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. यहीं नहीं वारदात के पीछे कौन है ये भी फिलहाल पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. हालंकि, जांच के दौरान आज कुछ नए तथ्य जरूर पुलिस के सामने आए हैं, जिसमें घटना स्थल से आगे कोटा रोड में एक संदिग्ध लावारिस कार का मिलना, संजू के पिता के मोबाइल से अलग - अलग संदेहास्पद ऑडियो रिकॉर्डिंग का सामने आना, कपिल के फार्म हाउस के आसपास कुछ दिन पहले बाहरी लोगों के आने शराबखोरी करने और रुकने जैसी जानकारी सामने आई है.
परिवारिक विवाद के चलते हत्या होने की आशंका
जिसके बाद पुलिस इन जानकारियों के साथ वारदात की कड़ियों को जोड़ते हुए वारदात के मास्टरमाइंड और हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. हालंकि, वारदात के बाद से पुलिस का शक पारिवारिक विवाद पर भी है. मृतक संजू का भाई कपिल पुलिस के संदेह के दायरे में है. घटना के बाद से कपिल अब तक गायब है, ऐसे में पुलिस की जांच की दिशा कपिल पर भी टिकी है.
पुलिस ने 22 सदस्य टीम का किया गठन
वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने वारदात की विवेचना आरोपियों की पतासाजी और गिरफ्तारी के लिए 22 सदस्यीय पुलिस की जंबो टीम का भी गठन किया है. जिसमें पुलिस के उच्च अधिकारी से लेकर टीआई, एसआई और कांस्टेबल तक के पुलिसकर्मी शामिल है. टीमों को प्रदेश के साथ ही जांच के लिए अन्य प्रदेशों में भी रवाना किया जा रहा है.
प्रोफेशनल शूटर होने की आशंका
बिलासपुर SSP पारुल माथुर ने वारदात में प्रोफेशनल शूटर्श के शामिल होने और प्री प्लांड वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है. गौरतलब है कि बुधवार को शहर के हिस्ट्रीशीटर और कथित कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से न्यायधानी की पुलिस के लिए हमलावर चुनौती बने हुए हैं.