Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां जेठ ने अपनी बहू से रेप करने की कोशिश की, और जब असफल हो गया तो गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले का खुलासा घटना के चश्मदीद मृतका के भांजे के बयान से हुआ. पुलिस ने मामले में आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सिविल लाइन थाना इलाके का है.


दरअसल, इंदु चौक निवासी पीटर सिंह पैर से दिव्यांग है और दाबेली बेचकर अपना परिवार चलाता है. वह घर में अपनी पत्नी सत्या सिंह (21 वर्ष) सहित अन्य रिश्तेदारों के साथ रहता है. उसकी पत्नी गर्भवती थी. जिसकी लाश मंगलवार की सुबह बिस्तर में पड़ी मिली. इस घटना की जानकारी परिजनों ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी. इधर घटना के बाद रात से मृतका का पति पीटर घर से गायब था, जो नागपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था. 


पीटर की पत्नी सत्या सिंह की लाश घर में मिलने के बाद पुलिस ने नागपुर जाने की बात कहकर घर से निकले मृतका के पति पीटर को राजनांदगांव से पकड़ लिया. जिससे पूछताछ में पता चला कि वह कृत्रिम पैर लगवाने के लिए नागपुर जा रहा था. तभी इसे रास्ते में घटना की जानकारी मिली. तब पुलिस पुलिस इसे बिलासपुर पकड़कर लाई. पुलिस पीटर पर रात में गायब होने की वजह से शक कर रही थी, लेकिन जांच पड़ताल में मजरा कुछ और ही निकला.


पीटर सिंह का बड़ा भाई प्रकाश सिंह (28 वर्ष) शराब पीने का आदि था. जिसने अपने छोटे भाई पीटर के नागपुर चले जाने का फायदा उठाया. वह अपनी भाई की बीवी को अकेली पाकर उसके कमरे में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. इस दौरान प्रकाश सिंह ने अपनी भाई की बीवी सत्या सिंह से रेप करने की कोशिश की और विरोध करने पर युवती के साथ मारपीट की. फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और अपने कमरे में जाकर सो गया. पुलिस ने जांच के दौरान घर में मौजूद सदस्यों से पूछताछ की. 


इस दौरान मृतका के भांजा बंटी ने हत्या का राज खोला. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी मामी सत्या के साथ सो रहा था. तभी देर रात उसका बड़ा मामा प्रकाश सिंह कमरे में आ गया.


शराब के नशे में वह मामी के साथ जबरदस्ती कर रहा था, जिसका उन्होंने विरोध किया. तब बंटी ने अपने मामा को समझाइश दी, लेकिन वह नशे में होने की वजह से नहीं माना. इसलिए कह कमरे से निकल गया और दूसरी जगह जाकर सो गया. जिसके बाद पुलिस ने प्रकाश सिंह को रडार में लिया और उससे पूछताछ की. तब प्रकाश सिंह ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और बहू के कमरे में जाने से इनकार कर दिया. 


इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती दिखाई, तब उसने हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया और भाई बहू की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी दी. तब पुलिस ने आरोपी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मृतिका महिला की तीन साल पहले शादी हुई थी.


परिवारवालों ने बताया कि महिला गर्भवती थी. शादी के बाद दोनों पति पत्नी परिवार वालो के साथ रहते थे. मृतका के मायके वालों ने भी अपनी बेटी की हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने बताया कि मृतिका अपने ससुराल में खुश नहीं थी. 10 दिन पहले वह मायका चली गई थी, जहां से उसका पति उसे लेकर आया था.


पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी प्रकाश सिंह की चार-पांच महीने पहले उसे छोड़कर चली गई है. इसी वजह से उसकी नियत भाई बहू पर थी और वह मौके की तलाश में था. इसी बीच सोमवार की रात वह शराब के नशे में धुत होकर घर आया और मौका पाकर बहू के कमरे में घुस गया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा, जब उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई गला दबाकर बहू की हत्या कर दी. इस बात को आरोपी ने स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से प्रकाश सिंह को जेल दाखिल कर दिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Balod crime news: दरिंदगी! बोरा सिलने वाली सुई से पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर किए कई वार, फिर दबा दिया गला