Chhattisgarh Murder: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अभी प्रॉपर्टी डीलर व कथित कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या करने वाली वारदात गोलीकांड की गुत्थी सुलझी नहीं है कि बिलासपुर में फिर एक हत्या की बड़ी वारदात हो गई है. गवर्नमेंट स्कूल के प्रिंसिपल को घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया गया है. वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्यारे ने मारा गले में ब्लेड
मिली जानकारी के मुताबिक, तारबाहर थाना क्षेत्र के लिंक रोड निवासी 61 वर्षीय प्रदीप श्रीवास्तव पचपेड़ी गवर्नमेंट स्कूल में प्रिंसिपल थे. बताया जा रहा है देर रात वह अपने घर पर ही थे. तभी हमलावर एक युवक उनके घर पहुंचा और जैसे ही प्रिंसिपल ने घर का गेट खोला हमलावर ने ब्लेड, हथौड़े और गमले से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही प्रदीप की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी वहां से भाग निकला.
खून से लथपथ दरवाजे पर मिली प्रिंसिपल की लाश
इस हत्या की जानकारी पुलिस को लगते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने देखा कि मृतक प्रदीप श्रीवास्तव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ है. बगल फूलों का गमला भी गिरा हुआ है. मृतक के गले में ब्लेड से वार किया गया था. पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. इसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई थी.
प्रिंसिपल गर्लफ्रेंड को करता था परेशान इसलिए उतारा मौत के घाट
मामले की जांच करते हुए पुलिस देर रात इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी उपेंद्र कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक प्रिंसिपल उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान करता था. जिससे आक्रोशित होकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. हत्या से पहले उसने प्लानिंग की थी और प्लानिंग के तहत आरोपी पूरी तैयारी से मृतक के घर पहुंचा था. जैसे ही मृतक घर का दरवाजा खोला उस पर आरोपी ने ताबड़तोड़ ब्लेड से वार कर दिया. जब मृतक जमीन पर गिर पड़ा. तो आरोपी ने उसे जिंदा समझकर बगल में रखे फूलों के गमला सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसके बाद से आरोपी वहां से फरार हो गया था. बहरहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: