Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ट्रेन कैंसिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बिलासपुर (Bilaspur) रेल मंडल से गुजरने वाली कई ट्रेनों  को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है. इससे इस रूट से आना जाना करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. क्योंकि रेलवे बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का कार्य करेगी और इसके लिए रेल लाइन को 18 घंटे के लिए ब्लॉक किया जाएगा. 


रेलवे प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि अधोसंरचना विकास के लिए हावड़ा-मुंबई मैन लाइन पर स्थित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बिलासपुर–नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन का काम चल रहा है. ये काम अपने अंतिम चरण में हैं. अब यहां इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा. इसलिए चार अगस्त रात नौ बजे से पांच अगस्त को दोपहर तीन बजे तक यानी 18 घंटे तक रेल लाइन ब्लॉक किया जाएगा. इस कारण से सात पैसेंजर ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.


रद्द होने वाली गाडियां
1. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2. 4 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
3. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4. 5 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5. 4 अगस्त, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
6. 5 अगस्त, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
7. 4 अगस्त, 2023 को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी.


बता दें, एक तरफ रेल यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, इन ट्रेनों को रद्द करने से उनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं.


Chhattisgarh: नक्सलियों की मांद तक पहुंचना होगा आसान, इस नए ड्रेस में नजर आएंगे बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान