Bilaspur Cyber Crime: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से 9 लाख रुपए गायब हो गए हैं. इस मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि पेंशनर महिला के पास न तो एटीएम है और न ही नेट बैंकिंग का उपयोग करती है. इसके बावजूद उनके खाते से एटीएम और योनो नेट बैंकिंग के जरिए पैसे निकाल लिए गए. यही नहीं महिला के जानकारी के बग़ैर उसके एफडी से 5 लाख 40 हजार रुपए लोन ले लिया गया है. ऐसे में इस मामले में बैंक प्रबंधन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है. हालांकि, पुलिस जांच के बाद राज खुलने की बात कह रही है.मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तिलक नगर में रहने वाली 85 वर्षीय कुसुम पवार पेंशनर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कलेक्ट्रेट शाखा में उनका अकाउंट है. इसमें उनकी पेंशन की राशि जमा होती है. महिला बच्चों की फीस जमा करने के लिए पैसे निकालने बैंक पहुंची. तब पता चला कि उनके खाते से 9 लाख रुपए निकल गए हैं. परेशान महिला ने बैंक से डिटेल निकलवाया तो पता चला कि एटीएम और योनो नेट बैंकिंग से पैसे निकाले गए है. हैरानी की बात है कि उन्होंने अपना एटीएम कार्ड नहीं बनवाया है और न ही योनो नेट बैंकिंग का उपयोग किया है. उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. जिसपर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है.


5 लाख से ज्यादा का लिया गया लोन
बुजुर्ग महिला कुसुम पवार ने पुलिस को बताया है कि उनका बैंक अकाउंट उनकी बेटी निशा पवार के मोबाइल नंबर से लिंक था. उनकी बेटी निशा की दो साल पहले मौत हो चुकी है. तब से उसका मोबाइल भी बंद है और वह नंबर अब उपयोग में भी नहीं है. महिला ने बैंक से जानकारी ली, तब पता चला कि उनके बैंक खाते में बीते पांच फरवरी को अनजान नंबर के माध्यम से रुपए जमा हुए थे. इसके बाद से उनके खाते से लगातार पैसे निकलते रहे. कुछ दिनों पहले जब वह बैंक है, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. 


बताया गया कि महिला ने 6 लाख रुपए फिक्स डिपोजिट (FD) कराया था. अज्ञात जलासाजों ने उनके एफडी की रकम से 5 लाख 40 हजार रुपए का लोन भी ले लिया है. जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी. ऐसे में अब बैंक प्रबंधन भी कटघरे में है.क्योंकि एटीएम, नेट बैंकिंग बिना खाता धारक की परमिशन के बैंक चालू नहीं करती. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.इसके पीछे कौन है? इसका पता नहीं चला है. अभी बैंक से दस्तावेज लेने के बाद सारी जानकारी जुटाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:-


Raipur News: रायपुर में गूंगे-बहरे शिक्षित बेरोजगारों की निकली सीधी भर्ती, 20 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी