Bilaspur News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा, नाबालिग चालक ने मजदूरों को कार से रौंदा, 1 की मौत, 8 घायल
बिलासपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 8 मजदूर घायल हुए हैं.
![Bilaspur News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा, नाबालिग चालक ने मजदूरों को कार से रौंदा, 1 की मौत, 8 घायल Bilaspur News: Major accident in Bilaspur, minor tramples workers with car, 1 killed, 8 injured ann Bilaspur News: बिलासपुर में बड़ा सड़क हादसा, नाबालिग चालक ने मजदूरों को कार से रौंदा, 1 की मौत, 8 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/93e6b5386ff65086fcb7078bbcf229c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Road Accident in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों को रौंदते हुए पलट गयी. घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गयी. जबकि 8 अन्य मजदूर घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित कार और नाबालिग चालक को हिरासत में लिया है. नाबालिग के परिजनों को थाना बुलाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना तारबाहर थानाक्षेत्र की है.
एक मज़दूर की मौत, 8 घायल
दरअसल, रविवार करीब 11:30 बजे एक नाबालिग सीएमडी चौक स्वदेशी प्लाजा के सामने तेज एवं लापरवाही पूर्वक कार को चलाते हुए रोड के किनारे कार्य कर रहे मजदूरों पर अपने कार से ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया. इस दौरान कार क्षतिग्रस्त होकर घटनास्थल पर पलट गया. कार की ठोकर से सड़क किनारे काम कर रहे 8 मजदूर घायल हो गए. वहीं गंभीर चोंट लगने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.
घटनास्थल पर पलटी कार
सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तो एक कार टाटा इंडिगो क्रमांक CG10/F/6491 क्षतिग्रस्त हालत में रोड के किनारे पलटी पड़ी हुई थी. एक्सीडेंट से मौके पर एक मजदूर की मृत्यु हो गयी थी. जिसके शव को तत्काल कार्रवाई के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके पर घायल 8 मजदूरों को तत्काल वाहन से इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मृतक के परिजनों को मुआवजा
बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर सहित सभी सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। और मौके पर उपस्थित अन्य मजदूरों को समझाइश दिया. मृतक के परिजनों द्वारा मुआवजा की माँग करने पर एसएसपी पारुल माथुर द्वारा बिलासपुर तहसीलदार को सूचना दिया गया. सूचना पर बिलासपुर तहसीलदार मौके पर आए. मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान किया गया.
घायलों की स्थिति सामान्य
घटना में घायल 08 मजदूरों को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है. सभी की स्थिति अभी सामान्य है. वहीं दुर्घटनाकारित वाहन तथा वाहन चालक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. नाबालिग के परिजनों को थाना तारबाहर लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)