Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) जिले में एक युवती से बैंक में जॉब (JOB) दिलाने के नाम एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई. दरअसल, युवती ने नौकरी डॉट कॉम में जॉब के लिए अपना रिज्यूम अपलोड लिया था. इसके दो दिन बाद युवती के पास एक कॉल आया और उससे बैंक में जॉब मिलने का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू के नाम पर ऑनलाइन पैसे जमा करा लिए गए. जब युवती को ठगी का एहसास हुआ और उसने जब अपने पैसे वापस मांगे तो रिफंड कराने के बहाने उससे और पैसे जमा करा लिए गए. फिलहाल, पुलिस ने युवती की शिकायत पर ठगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 


रिज्यूम अपलोड करने के दूसरे दिन आया फोन
मामला सरकंडा थाना इलाके का है. दरअसल, सिविल लाइन थाना इलाके के मंगला स्थित गंगानगर निवासी मेघा दुबे (21 वर्ष) प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही वह नौकरी की तलाश में भी हैं. मेघा शनिवार को इंटरनेट पर जॉब सर्च कर रही थीं, इस दौरान उन्होंने नौकरी डॉट कॉम पर अपना रिज्यूम अपलोड कर दिया ताकि उन्हें कोई जॉब मिल सके. मेघा के रिज्यूम अपलोड करने के दूसरे ही दिन ही उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. जिस समय यह कॉल आया उस दौरान मेघा सरकंडा क्षेत्र के खमराई स्थित एयर टावर में अपने रिश्तेदार के यहां थीं.


रजिस्ट्रेशन के नाम पर जमा करा लिए अकाउंट में पैसे
इस दौरान फोन करने वाले ने खुद को नौकरी डॉट कॉम का कर्मचारी बताया और कहा कि एचडीएफसी बैंक में उसका जॉब लग जाएगा. इसके लिए उसे रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा और आधे घंटे का इंटरव्यू होगा. फोन करने वाले ने रजिस्ट्रेशन और इंटरव्यू के बहाने मेघा से ऑफलाइन पैसे जमा करने कहा. इसके बाद मेघा उस शख्स की बातों में आ गई और उसके बताए अकाउंट में पैसे जमा कर दिए. इस तरह से आरोपी दस्तावेज सत्यापन व अलग-अलग बहाने से मेघा से पैसे जमा कराता गया. हजारों रुपए जमा करने के बाद युवती को ठगी का एहसास हुआ, तब उसने जॉब नहीं करने और अपने पैसे वापस करने की मांग की. 


रिफंड के नाम पर और ठगे 71 हजार रुपए
इसके बाद ठग ने पैसे रिफंड करने का झांसा देकर युवती से और 71 हजार रुपए जमा करा लिए. इधर करीब एक लाख रुपए की ठगी का शिकार होने के बाद परेशान युवती ने पुलिस में मामले की शिकायत की, जिसपर सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पुलिस द्वारा लगातार साइबर ठगों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शहरी के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी साइबर ठगी से बचने के तरीके बताए जा रहे हैं. इसके बावजूद जागरूकता के अभाव में लालच में आकर लोग ठगों के चंगुल में फंस रहे हैं और अपनी गाड़ी कमाई गंवा रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Raigarh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आकर बाइक सवार जीजा-साले की मौत, विरोध में लोगों ने लगाया जाम