Bilaspur Police: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक ऐसा जाल बिछाया कि चोर खुद चलकर पुलिस के पास आ गए. दरअसल बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में लाखों की जेवरात की चोरी हुई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे लाखों रुपये के चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.


पुलिस ने चली ये चाल


दरअसल बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में ज्वेलरी शॉप में चोरी होने की रिपोर्ट ज्वेलरी शॉप संचालक मनीष सोनी ने दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दौरान पुलिस ने उस एरिया के सारे ज्वेलरी शॉप के संचालकों की बैठक लेकर कहा कि जब भी आपके पास कोई जेवरात बेचने आये तो सबसे पहले वे पुलिस को इसकी सूचना दें.


Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा एलान, राज्य में विशेष पिछड़ी जनजातियों को मिलेगी सरकारी नौकरी


इस बीच बंधवापारा निवासी अजीत साहू नाम का शख्स सीपत चौक स्थित दिव्या ज्वैलरी शॉप में चांदी का सामान बेचने पहुंचा. दुकान मालिक को शक हुआ तो उसने सरंकडा पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया. उसने बताया कि उसने अपने दोस्त सादिक उर्फ असद सिद्दीकी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.


चोरी के जेवरात समेत पांच आरोपी गिरफ्तार


इसके बाद असद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया. चोरी का सामान शिवा केवट, विनय विश्वकर्मा और सुनील को देने की बात बताने पर इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकार इस पूरे मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है. इसमें सोने और चांदी के जेवर के साथ अन्य सामान हैं. जिसकी कीमत लाखों रुपए में है.


Raipur News: रिम्स प्रबंधन पर लगा मानवाधिकार हनन का आरोप, छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत