Bilaspur News: पुलिस ने सरकार की धौंस दे रहे कांग्रेस नेता का काटा चालान, शराब पीकर चला रहे थे गाड़ी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने कांग्रेसी नेता का चालान काटा है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता करन गोरख का अल्कोहल टेस्ट पुलिस ने कराने की कोशिश की लेकिन वह सरकार की धौंस देने लगे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार नाइट गश्त कर रही है. इस दौरान नशे की हालत में देर रात घूमते लोगों की और वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि अपराध को रोका जा सके. इस बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसा मामला सामने आया है जहां कांग्रेस नेता करन गोरख और पुलिस चेकिंग को लेकर आमने-सामने हो गए. चेकिंग के दौरान कांग्रेस नेता करन गोरख का अल्कोहल टेस्ट पुलिस ने कराने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस नेता बार-बार अल्कोहल टेस्टिंग से भागते नजर आए.
पुलिस और नेता के बीच हुई जबरदस्त बहस
दरअसल, बिलासपुर में अपराधों को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस रात्रि गश्त कर रही है. असामाजिक तत्व और नशे में धुत लोगों को पकड़ रही है, लेकिन पुलिस की गिरफ्त में कांग्रेस नेता करन गोरख आ गए और अपनी पार्टी और अपने पद का पुलिस के सामने रौब दिखाने लगे, लेकिन पुलिस के अधिकारियों के सामने करन गोरख की नेतागिरी कोई काम नहीं आई. पुलिस ने जब कांग्रेस नेता करन गोरख का अल्कोहल टेस्ट करवाया तो शराब की अत्यधिक मात्रा पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने करन गोरख के खिलाफ कार्रवाई कर दी और गाड़ी को थाने में खड़ा कर जब्त कर लिया. अपने आप को वायरल वीडियो में शहर कांग्रेस का आई. टी. सेल का सचिव बता कर पुलिस पर रौब दिखाते दिख रहे हैं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
Chhattisgarh: ED की छापेमारी पर भड़के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, लगाया पक्षपात का आरोप, IAS अफसरों पर भी बोला हमला
कांग्रेस नेता होने का पुलिस को दिखाया धौंस
तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि रात में पुलिस नाईट गस्त में लगी हुई थी. उसी दौरान करन गोरख अपने साथियों के साथ आया और पुलिस से कार्रवाई नहीं करने की बात को लेकर बहस करने लगा. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी वह सवाल उठाने लगे. जब पुलिस को लगा कि यह शराब पिए हुए हैं तो उनका अल्कोहल टेस्ट करने की कोशिश की गई. इस पर वह भागने लगा और अपने आप को कांग्रेस का नेता बता कर पुलिस पर धौंस दिखाने लगा. पुलिस ने आखिरकार कांग्रेस नेता का अल्कोहल टेस्ट कराया जिसमें ज्यादा शराब पिए होने की बात सामने आई. जिस पर पुलिस ने उन पर कार्यवाही की है.