Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसल होने का सिलसिला लगातार जारी है. इस महीने चौथी बार यहां बड़ी संख्या में पैसेंजर ट्रेन कैंसल हुई हैं. बिलासपुर रेलवे (Bilaspur Railway) ने रविवार को फिर से 16 पैसेंजर ट्रेनें कैंसल कर दी हैं. 10 पैसेंजर ट्रेनें 26 सितंबर यानी आज से रद्द रहेंगी और पांच ट्रेनें 27 सितंबर से कैंसल हो जाएंगी. ये सभी ट्रेनें करीब 11 से 12 दिन के लिए रद्द रहेंगी. यानी फिर से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है.
दरअसल, बिलासपुर रेलवे ने ट्रेनें के कैंसल होने को लेकर कहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में ट्रेन की स्पीड बढ़ाने के लिए अपग्रेड का काम चल रहा है. साथ ही विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव और ट्रैक रखरखाव के कार्य चल रहे हैं. इसलिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें 16 पैसेंजर ट्रेनें शामिल कीगई हैं, लेकिन उल्लेखनीय है कि इस महीने ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी यहां तीन बार कई ट्रेनों को कैंसल किया जा चुका है.
एक महीने में 74 पैसेंजर ट्रेन कैंसल
इससे पहले इस महीने तीन बार यहां ट्रेन्स बड़ी संख्या में कैंसल हो चुकी है. पहले दो से आठ सितंबर तक 22 ट्रेन कैंसल हुईं. इसके बाद 16 सितंबर को एक महीने के लिए 12 ट्रेनें रद्द की गईं. इसके बाद 21 सितंबर को 4 अक्टूबर तक के लिए 24 ट्रेनें कैंसल कर दी गईं अब फिर से 16 पैसेंजर ट्रेनें रेलवे ने रद्द कर दी हैं. यानी एक महीने में यहां रेलवे 74 पैसेंजर ट्रेन कैंसल कर चुकी है. वहीं लगातार हो रही ट्रेनों के कैंसल होने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रेलवे के खिलाफ इसी महीने बड़ा प्रदर्शन किया था. यही नहीं रायपुर समेत बाकी सभी जिलों में रेल रोको आंदोलन किया गया था.
रद्द होने वाली गाडियां
1. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
2. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
3. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक बिलासपुर और शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
4. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर और दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग –रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
7. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक इतवारी और बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
8. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया और कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
9. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
10. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
11. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक वड़सा चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
13. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक चान्दा फोर्ट चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
14. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक रायपुर चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
15. 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर, 2023 तक डोगरगढ़ चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
16. 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर, 2023 तक गोंदिया चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.