Bilaspur Accident: बिलासपुर में सड़का हादसा! ट्रक से टकरा गई तेज रफ्तार बस, 8 से 9 लोग घायल, 3 की मौत
Bilaspur Accident: बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है. यहां सूरजपुर से रायपुर आ रही बस ट्रक से टकरा गई है. इस हादसे में आठ से नौ लोग घायल हुए हैं.
Bilaspur Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) बिलासपुर (Bilaspur) जिले के रतनपुर इलाके में एक सड़क हादसा हुआ है. यहां सूरजपुर (Surajpur) से रायपुर (Raipur) आ रही बस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में आठ से नौ लोग घायल हुए हैं. इस बस में बीजेपी (Bharatiya Janata Party) के कार्यकर्ता के कार्यकर्ता भी थे. हादसे में बीजेपी कार्यकर्ता रुपदेव सिंह और सजन सिदार की मौत हुई है. बीजेपी के जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने उनकी मौत की पुष्टि की है.
हादसे में तीन लोगों की मौत
इस सड़क हादसे में मौतों का आंकड़ा बढ़कर तीन हो गया है. ये घटना आज सुबह करीब 4:30 बजे की घटना है. मृतकों में सूरजपुर के सजन (30), रुपदेव सिंह ( 28), और बलरामपुर जिले के एक निवासी अकरम रजा शामिल हैं. वहीं इस सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन घायलों के नाम लीलू गुप्ता और विषम्भर यादव हैं. लीलू गुप्ता लटोरी सूरजपुर के बीजेपी के मंडल अध्यक्ष हैं. वहीं विषम्भर यादव सूरजपुर बीजेपी मंडल के महामंत्री हैं. इन दोंनो घायलों को अपॉलो हॉस्पिटल बिलासपुर मेंं भर्ती किया गया. यहीं इन दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
दो घायलों को किया गया डिस्चार्ज
वहीं इस सड़क हादसे में सूरजपुर के दो लोगों को सामान्य चोटे आई हैं. इनके नाम अमृतराम और रोशन देवांगन है. इन दोनों लोगों को सिम्स हॉस्पिटल मे भर्ती में भर्ती किया गया है. साथ ही सिम्स हॉस्पिटल से इस सड़क हादसे में घायल दो अन्य लोगों का इलाज करके उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इलाज से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. महिला का कबूतरी बाई और पुरुष का नाम अशोक कुमार है. ये दोनों भी सुरजपुर के ही रहने वाले हैं.