Bilaspur District Hospital: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला अस्पताल के 79 डॉक्टरों को शो कॉज नोटिस जारी हुआ है. दरअसल, अस्पताल में सैकड़ों मरीजों को लाइन लगी हुई थी, लेकिन अस्पताल में एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं था. इसी दौरान मौके पर अस्पताल निरीक्षण के लिए प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर और सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन पहुंच गए. उन्होंने एक साथ काफी संख्या में मरीज देखकर हैरानी जताई और डॉक्टरों के चेंबर का एक-एक कर निरीक्षण किया. तब पता चला कि अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं पहुंचा है. मरीज उपचार के इंतजार में इधर-उधर भटक रहे थे.


इलाज के लिए भटक रहे थे सैकड़ों मरीज


बिलासपुर जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू होने का समय सुबह 9 बजे है. मरीज आकर डॉक्टर का इंतजार करते हैं, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी का सिलसिला नहीं रुक रहा है. ऐसा ही कुछ बुधवार को हुआ. जिला अस्पताल के ओपीडी के वेटिंग हाल में सैकड़ों मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहे थे. इसी दौरान प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. प्रमोद महाजन अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए, और डॉक्टरों को अनुपस्थित पाकर काफी नाराज हुए. अटेंडेंस रजिस्टर की जांच किया तो उसमें किसी भी डॉक्टर के हस्ताक्षर नहीं थे. डाक्टरों के नहीं रहने पर ओपीडी रूम खाली था. 


Chhattisgarh: महाराष्ट्र की राजनीति में जारी घमासान के बीच सीएम बघेल का तंज, बोले- बीजेपी में जाकर सब फेयर एंड लवली...


डॉक्टरों की दी गई ये चेतावनी


गौरतलब है कि अस्पताल में जूनियर, सीनियर मिलाकर कुल 79 डॉक्टर पदस्थ हैं. निरीक्षण कर ज्वाइंट डायरेक्टर ने अटेंडेंस रजिस्टर में सभी डॉक्टरों को अनुपस्थित पाया. साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और वेतन में एक दिन की कटौती करने की चेतावनी दी है. बता दें कि, इससे पहले भी प्रभारी ज्वाइंट डायरेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस समय भी डॉक्टरों के साथ अस्पताल स्टॉफ को चेतावनी दी थी. लेकिन डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.


Bastar News: बस्तर के इस वार्ड में लोगों को नहीं मिला पीएम आवास का लाभ, बारिश के मौसम में बेघर हुए सैकड़ों लोग