Bilaspur: स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट का मामला, हिरासत में चार छात्र, निशाने पर थी महिला टीचर
Sodium Blast Case: स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पांच छात्रों ने महिला टीचर को निशाना बनाने के लिए साजिश रची थी. छात्र टीचर से नाराज थे.

Bilaspur News: बिलासपुर शहर में पिछले सप्ताह सनसनीखेज घटना सामने आई थी. निजी स्कूल के टॉयलेट में अचानक ब्लास्ट हो गया था. घटना में चौथी कक्षा की छात्रा घायल हो गई थी. पुलिस ने अब चार छात्र-छात्राओं को हिरासत में लिया. चारों छात्र आठवीं क्लास में पढ़ते हैं. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों ने कथित तौर पर ऑनलाइन सोडियम की खरीद की थी. छात्र स्कूल की महिला टीचर से नाराज थे. छात्रों की योजना टीचर को निशाना बनाने की थी.
21 फरवरी को स्कूल के टॉयलेट में हुए ब्लास्ट मामले की पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पूछताछ और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई. जांच के दौरान आठवीं कक्षा की तीन लड़कियों सहित पांच छात्रों की संलिप्तता सामने आई. रविवार को चार को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि एक अन्य छात्रा रिश्तेदार के घर गई है. आने के बाद उसे भी हिरासत में लिया जाएगा.
स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट मामला
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पांचों छात्र महिला टीचर से नाराज थे. उन्होंने कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो देखने के बाद टीचर को निशाना बनाने का मंसूबा बनाया. टीचर को निशाना बनाने के लिए ब्लास्ट करने की योजना थी. वीडियो में जानकारी दी गई थी कि सोडियम धातु पानी के संपर्क में आने पर विस्फोट होता है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी छात्रों में से एक ने रिश्तेदार की आईडी का इस्तेमाल कर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोडियम धातु खरीदी.
चार छात्र भेजे गए बाल सुधार गृह
सोडियम धातु को स्कूल ले जाकर टॉयलेट की टंकी के आउटलेट में रख दिया गया. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से चौथी कक्षा की छात्रा हादसे का शिकार हो गई. छात्रा के फ्लश दबाते ही विस्फोट हो गया. अधिकारी के मुताबिक धमाके की आवाज सुनकर परीक्षाओं में व्यस्त टीचर वॉशरूम पहुंचे. दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर छात्रा घायल अवस्था में फर्श पर मिली. हिरासत में लेने के बाद चारों छात्रों को बाल न्यायालय ले जाया गया. अदालत ने चारों को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 6 लाख किसानों में 'सम्मान निधि' की किस्त मिलने की खुशी, जानें क्या बोले सीएम विष्णु देव साय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

