Bilaspur: शराबी पति से विवाद के बाद मायके पहुंची महिला की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
Bilaspur News: मृतिका के शरीर पर कई जगह चोट और मारपीट के निशान मिले हैं. महिला के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि शराबी दामाद ने पीट पीटकर हत्या की है.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर में एक विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. महिला को उसका पति एक दिन पहले मायके में छोड़कर चला गया और उसके अगले दिन महिला की मौत हो गई. मृतिका के शरीर पर कई जगह चोट और मारपीट के निशान मिले हैं. इस घटना के बाद महिला के परिजनों ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि शराबी दामाद ने पीट पीटकर उनकी बेटी की हत्या की है.
2017 में हुई थी शादी
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार देवरीखुर्द निवासी सरिता (24 वर्ष) की शादी वर्ष 2017 में मुंगेली के बेरला निवासी परमेंद्र ध्रुव के साथ हुई थी. दोनों के तीन बच्चे भी है.
पति पत्नी में क्यों विवाद था
बताया जा रहा है कि परमेंद्र शराब का आदी है, इसको लेकर पति और पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. बीते रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे पत्नी सरिता को लेकर परमेंद्र उसके मायके पहुंचा और घर के सामने छोड़कर चला गया. इसके कुछ देर बाद तीनों बच्चों को भी छोड़ गया.
परिजनों ने क्या बताया
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सरिता की हालत खराब थी. उसके पैर में चोंट के निशान थे. इसके चलते उसे इलाज के लिए बिलासपुर ले गए लेकिन रविवार होने की वजह से डॉक्टर नहीं मिले. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद अगले दिन आने को कहा गया.
परिजन सरिता को सोमवार को फिर अस्पताल ले जाते, लेकिन इससे पहले सरिता की रात को तबीयत खराब होने लगी और सुबह करीब 5:30 बजे उसने दम तोड दिया. इसके बाद परिजनों ने सरपंच को सूचना दी. सरपंच से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस ने क्या कहा
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मायके वालों ने मारपीट से लगी चोट के कारण मौत होने की बात कही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.