Bilaspur Latest News: छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने जिले के पांच अलग-अलग स्थानों पर किए गए चोरी के मामलों का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत आठ लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के पास से 35 तोला सोना, 3 किलो चांदी, 21000 नगद समेत कुल 26 लाख का माल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए पहले गैंग बनाया फिर योजना बनाकर चोरी करते थे. लगातार हो रही चोरी की घटना के मद्देनजर पुलिस ने तस्दीक करते हुए संदेहियों से पूछताछ की गई.
पूछताछ के दौरान यह ज्ञात हुआ कि मामले में अपचारी नाबालिग भी शामिल हैं जो पूर्व में भी चोरी के अन्य प्रकरणों में निरूद्ध हो चुके हैं और वर्तमान में अपने मंहगे शौंक पुरा करने के लिये समूह बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
मुख्य आरोपी नाबालिक बच्चों से करवाता था चोरिया
मुख्य आरोपी विरेन्द्र साहू अपचारी बच्चों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था और चोरी का पूरा माल सोने चांदी के जेवर, नगदी रकम इत्यादि अपचारी बालक अपने घर पर अपनी मां के पास छुपाकर रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में 06 बालिग और 02 नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. जिनसे और भी चोरियों के संबंध में पूछताछ की गई एवं पूछताछ पर थाना तारबाहर एवं सिविल लाईन के कई मामलो में विविध चोरियों का खुलासा हुआ है.
बिलासपुर एसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा
बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे किए गए चोरी का खुलासा किया गया है. इस मामले में दो नाबालिग समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से 35 तोला सोना 3 किलो चांदी समेत 26 लाख का माल बरामद किया गया है. इन चोरों ने गैंग बनाकर बिलासपुर के अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन सभी चोरों को रिमांड के लिए भेजा गया है. उम्मीद है कि उनसे पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: