Bilaspur News: हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में की लूट, संचालक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद
Chhattisgarh: बिलासपुर में तीन हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूटेरों ने ज्वेलरी संचालक को गोली मार दी है जिससे वो घायल हो गया है. पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.
![Bilaspur News: हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में की लूट, संचालक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद Bilaspur Three robbers robbed jewelery shop shot shop owner one accused arrested incident caught in CCTV ANN Bilaspur News: हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में की लूट, संचालक को मारी गोली, घटना CCTV में कैद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/568f20bec344fb4bd4e69acac4316976_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है. जिसमें तीन हथियारबंद लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप संचालक को गोली भी मार दी है. जिससे ज्वेलरी शॉप संचालक बुरी तरह घायल हो गया. संचालक का इलाज जारी है.
दो लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर शहर के शनिचरी के पास स्थित दीपक ज्वेलरी दुकान में 3 बदमाश दोपहर करीब ढाई बजे 2 बाइक पर सवार होकर आए. उसने दुकान में घुसकर ज्वेलरी दुकान के संचालक दीपक सोनी को गोली मार दी. दुकान संचालक पिस्तौल देखकर घबरा गया और खुद को बचाने की कोशिश करने लगा. तभी आरोपियों ने दो राउंड फायरिंग कर दी.
एक गोली संचालक दीपक के पैर में लगी है. पुलिस ने दीपक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है. लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली के थाना स्टाफ सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गए. घटना के बाद एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. शहर में नाकेबंदी भी कर दी गई है.
पुलिस वारदात की जांच जुटी
एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल लूट और गोली चलाने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दो मोटरसाइकिल में सवार होकर तीन लोग दीपक ज्वेलर्स में आए थे. दुकान संचालक को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. लूटेरे कितने रुपये और सोने-चांदी के गहने ले गए हैं यह अभी पता नहीं चल पाया है. उमेश कश्यप ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
ये चीजें हुई बरामद
घटना में शामिल पिस्टल, दो राउंड, एक चाकू, मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया गया है. शहर में नाकेबंदी की गई है. जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
इस वारदात की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें एक लुटेरा दुकान संचालक को गोली मारता दिख रहा है. सीसीटीवी में तीनों लुटेरे दुकान में लूट करते दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरों ने दुकान संचालक को बंधक बनाया हुआ है और वे दराज में रखे रुपए निकाल कर एक बैग में डाल रहे हैं. अब पुलिस इस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर लुटेरे की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)