Chhattisgarh: रिटायर्ड अफसर के घर में घुसे दो नकाबपोश लुटेरे, गहने-पैसे नहीं देने पर पति-पत्नी की कर दी ऐसी हालत
Chhattisgarh News: घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी स्टफ के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 16 वर्षीय विदुषी से घटना के संबंध में जानकारी ली और लुटेरों की तलाश में जुट गई है.
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नकाबपोश लुटेरों ने बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, जब रिटायर्ड अफसर की 16 वर्षीय नातिन ने शोर मचाया तो उसपर भी लुटेरों ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में रिटायर्ड अफसर और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई है, दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 16 वर्षीय नातिन की हालत ठीक है. मामला सिविल लाइन थाना इलाके का है.
नातिन संग रहते थे बुजुर्ग
दरअसल, नर्मदा नगर में निवासी राधेश्याम चौकसे (74 वर्ष) बीएसएनएल के रिटायर्ड अफसर हैं घर में वे अपनी पत्नी सीता चौकसे (70 वर्ष) व नातिन विदुषी (16 वर्ष) के साथ रहते हैं. उनके परिवार के अन्य सदस्य रायपुर में रहते हैं. बुधवार की रात लगभग 9 बजे तीनों घर पर थे. इसी दौरान दो नकाबपोश युवक घर के अंदर घुस गए और हाथ में चाकू रखे हुए थे. दोनों युवकों ने पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देते हुए गहने और पैसों की मांग करने लगे.
गहने और पैसे नहीं देने पर चाकू से किया हमला
इस दौरान रिटायर्ड अफसर ने उन्हें कहा कि उनके घर में गहने और पैसे नहीं है, तो कहां से देंगे. ऐसा कहने पर लुटेरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उनपर चाकू से वार कर दिया. नकाबपोश लुटेरों ने रिटायर्ड अफसर की पत्नी पर भी चाकू से हमला कर दिया. जिससे दोनों खून से लथपथ होकर घायल हो गए. इधर मारपीट और शोर शराबा की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में रह रही विदुषी कमरे से बाहर निकली और बीच बचाव करने लगी. जब विदुषी चिल्ला कर शोर मचाने लगी, तब लुटेरों ने उसे भी चाकू मार दिया.
चिल्लाने पर भागे आरोपी
इसके बाद चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के आने की आशंका होने पर लुटेरे भाग खड़े हुए. इधर, हमले में नाना-नानी को लहूलुहान हालत में देखकर विदुषी डर गई और उसकी शोर सुनकर आसपास के मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. फिर, दोनों घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी स्टफ के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 16 वर्षीय विदुषी से घटना के संबंध में जानकारी ली और लुटेरों की तलाश में जुट गई है. घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ एसीसीयू की टीम भी पहुंची, जिसके बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश करने जुटी हुई है, ताकि लुटेरों की हुलिए की पहचान की जा सके. पुलिस को कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. अब पुलिस दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की जानकारी जुटा रही है
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh में कल होगा चक्का जाम, इन 400 सड़कों पर ट्रैफिक मूवमेंट रहेगा बंद, जानें वजह