Bilaspur Video Viral: कहते हैं अगर आप की मौत नहीं लिखी है तो आपको कोई नहीं मार सकता है. भगवान आप को बचाने के लिए कोई ना कोई फरिश्ता जरूर भेज देता है. कुछ ऐसा ही नजारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देखने को मिला. फरिश्ता रूपी तीन लोगों ने कार सहित नाले में डूबते ड्राइवर को मौत के मुंह से खींच निकाला है. डूबते कार से ड्राइवर को निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फरिश्ता रूपी तीन लोगों की शान में कसीदे पढ़े जा रहे हैं.
बिलासपुर में हिंडाडीह के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी. कार के पीछे जा रहे दो बाइक सवार लोगों ने हादसे को देखा. उन्होंने बाइक रोककर नाले में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने भी घटना को देखकर कार सवार की जान बचाने के लिए नाले में कूद गया. तीनों युवकों ने कार का कांच खोलकर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे. लोगों की मदद से कार को भी ट्रैक्टर के सहारे नाले से खींचकर बाहर निकाला गया.
बेकाबू होकर 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी कार
जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा में रहनेवाले व्यवसायी अमित मिश्रा किसी काम से बिलासपुर आए थे. काम निपटाने के बाद अमित अपनी वैगन आर कार से बलौदा लौट रहे थे. हिंडाडीह के पास खतरनाक मोड़ पर उनकी कार बेकाबू होकर पुल से नीचे नाले में जा गिरी. रहमान बेग और साथी मोहम्मद शाकिर की बाइक कार के पीछे चल रही थी. दोनों सीपत से लूथरा की ओर जा रहे थे. हादसे को देखकर उन्होंने बाइक रोक दिया और अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत नाले में छलांग लगा दी. उन्हें देखकर एक और ग्रामीण भी पानी में कूद गया.
3 लोगों ने छलांग लगाकर ड्राइवर को निकाला
तीनों युवकों ने अमित मिश्रा को सुरक्षित नाले से बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के जरिए कार को भी निकाल लिया गया. डूबते कार से व्यक्ति को बाहर निकालनेवाले तीनों लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग बचाने वाले तीनों लोगों की सराहना कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार नाले में डूब रही है और ड्राइवर को तीनों लोग बाहर निकाल रहे हैं. आसपास के लोग इकट्ठा होकर नाले में डूबी कार को भी ट्रैक्टर से खींचकर निकाल देते हैं.