Bilaspur Murder: प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में दिखी शादीशुदा महिला, दोनों के हमले में घायल एक युवक की मौत
Murder Case: बिलासपुर में शादीशुदा महिला और प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि आपत्तिजनक हालत में देखने पर दोनों ने तीन युवकों पर हमला कर दिया था. हमले में घायल एक युवक की मौत हो गई.
Murder in Bilaspur: बिलासपुर में शादीशुदा महिला और प्रेमी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. महिला संग प्रेमी को एक झोपड़ी में 3 युवकों ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. प्रेमी प्रेमिका दोनों ने मिलकर तीनों युवकों पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद पुलिस ने महिला और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र कोरियापारा गांव का है. मृतक के साथियों ने घटना की पुलिस में शिकायत की थी.
शादीशुदा महिला और प्रेमी मिले आपत्तिजनक हालत में
शिकायत में मृतक के दोस्त 25 वर्षीय अनुराग सिंह ने बताया था कि गुरुवार रात मोहल्ले में रहने वाले हरिश्चंद्र सिन्हा के घर जाना हुआ. रात करीब 9 बजे दोनों घर से निकलकर कोरियापारा में रेलवे पटरी के पास बैठे थे. इसी बीच उनका साथी शंभू कोरी भी आ गया. तीनों ने रेलवे पटरी के पास बैठकर गांजा पिया और नशा करने के बाद मजाक, मस्ती करने लगे. इसी बीच उनकी नजर पास में स्थित ईंट भट्ठी के पास झोपड़ी पर पड़ी. उन्होंने देखा की झोपड़ी में मोबाइल का टॉर्च जल रहा है. रोशनी देखकर तीनों झोपड़ी के पास पहुंच गए. तीनों दोस्तों को 30 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवक आपत्तिजनक हाल में मिले.
दोनों ने एक युवक पर ईंट से किया वार, बाद में मौत
अनुराग ने बताया कि अंदर जाकर देखा, तो दोनों ने मिलकर हमला कर दिया. हम इधर-उधर भागने लगे. मगर एक ईंट का टुकड़ा हरिश्चंद्र के सिर पर जाकर लगा. ईंट का टुकड़ा लगने से हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर गिर गया. बाद में महिला ने हरिश्चंद्र पर कई बार ईंट से हमला कर भाग गई. मगर उसका प्रेमी मौके पर मौजूद रहा. महिला के जाने के बाद लोकनाथ ने हरिश्चंद्र को अकेला पाकर ईंट से कई बार वार किया. हमले में हरिश्चंद्र अधमरा हो गया था. हरिश्चंद्र के सिर से बहुत खून बह चुका था. वारदात के बाद लोकनाथ भी मौके से भाग गया. हरिश्चंद्र को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार शाम को हरिश्चंद्र की मौत हो गई.
Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये का इजाफा, जानिए छत्तीसगढ़ में इसका कितना असर?
मृतक के साथियों की शिकायत पर दोनों गिरफ्तार
बता दें कि साथियों ने हरिश्चंद्र की मौत के 2 दिन पहले ही पुलिस में मामले में शिकायत कर दी थी. शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था. पुलिस ने हरिश्चंद्र की मौत की जानकारी मिलने पर आरोपियों के घरों में दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आज घटना का खुलासा करते हुए बताया. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला सिविल लाइन इलाके के ताला पारा की रहनेवाली है. युवक सीपत क्षेत्र के सेलर गांव का निवासी है. महिला पहले से शादीशुदा थी मगर पिछले कुछ समय से लोकनाथ के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
Bilaspur: अवैध रेत खनन बना जानलेवा, इंजन और ट्रॉली के बीच फंसकर ड्राइवर की मौत