Bilaspur News: प्रोविडेंट फंड में 60 लाख के गबन की आरोपी महिला एएसआई ओड़िशा से गिरफ्तार, ऐसे दिया था धोखाधड़ी को अंजाम
Bilaspur Fraud Case: कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड में 60 लाख के गबन की आरोपी महिला एएसआई को ओड़िशा से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में प्रधान आरक्षक की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
Chhattisgarh Fraud Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एसपी ऑफिस में गबन और धोखाधड़ी की फरार आरोपी महिला एएसआई मधुशीला सुरजाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ओड़िशा से आरोपी एएसआई को गिरफ्तार किया गया है. एसपी कार्यालय में फंड शाखा प्रभारी रहते हुए आरोपी एएसआई ने करीब 60 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता की थी. कर्मचारियों के भविष्य निधि की राशि का आरोपी एएसआई ने गबन कर लिया था. मामले में एक प्रधान आरक्षक की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.
फर्जी सील मोहर,साइन कर 60 लाख का गबन करने का आरोप
दरअसल, बिलासपुर एसपी कार्यालय के फंड शाखा में बीते दिनों बड़ी वित्तीय अनियमितता सामने आई थी. कर्मचारियों के भविष्य निधि के खाते से फर्जी तरीके से राशि आहरण कर लिया गया था. यही नहीं भुगतान धनराशि से अधिक धनराशि का आहरण किया गया था. फर्जी सील मुहर, साइन और दस्तावेजों में कांटछांट कर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया था. अनियमितता सामने आने के बाद SSP पारुल माथुर ने मामले में जांच के निर्देश दिए थे.
पहले ही एक आरक्षक हो चुका है गिरफ्तार
जांच में फंड शाखा प्रभारी महिला एएसआई मधुशिला सुरजाल और प्रधान आरक्षक संजय श्रीवास्तव अनियमितता में शामिल पाए गए. जिसके बाद सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं के तहत दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. एफआईआर के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान आरक्षक को पहले गिरफ्तार कर लिया, लेकिन महिला एएसआई फरार हो गई थी. पुलिस को लंबे समय से आरोपी महिला एएसआई की तलाश थी.
महिला एएसआई को ओड़िशा से किया गया गिरफ्तार
सिविल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि इस मामले मे पुलिस पहले ही एक आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपी एएसआई महिला की तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एएसआई मधुशीला सुरजाल उड़ीसा के पदमपुर में है. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की एक टीम उड़ीसा रवाना हुई और इस मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला एएसआई को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: