Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बेस बल्ला, लाठी और लोहे की रॉड से एक युवक की बीच सड़क पर बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र का है. हालांकि यह वीडियो 23 अप्रैल का है और पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है.


छत्तीसगढ़ में वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर जब भी कोई आरोपी किसी से मारपीट करता है तो उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी डाल देते हैं. जब भी वीडियो वायरल होता है उसके बाद पुलिस हरकत में आती है. कुछ जगहों पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा है. पिछले दिनों सीपत क्षेत्र में चोरी के संदेही में बिना कार्रवाई के छोड़ने पर ग्रामीण युवकों ने उस संदेही को पेड़ पर उल्टा लटका कर पिटाई की थी और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी.


23 अप्रैल का है वीडियो
वीडियो में कुछ लोग एक युवक की बीच सड़क में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. हालांकि यह वीडियो 23 अप्रैल का है और इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत ने बताया कि मारपीट की घटना पुरानी है, जिसमें दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है. तरीघाट में रहने वाला पीड़ित नारद कश्यप वाहन चालक है. पीड़ित का कहना है कि 23 अप्रैल कुआं गांव के शंकर भगवान मंदिर के पास बबलू राव से बातचीत कर रहा था तभी दोपहर में कुछ लोग आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. हमलावरों ने पाइप, स्टील, बेड, स्टंप और लाठी से ताबड़तोड़ पीड़ित पर वार किया और पीड़ित को धमकी दी थी पुलिस में जाने पर उसे जान से मार दिया जाएगा.


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के 9 पर्वतारोहियों का कमाल, 14 साल की बच्ची ने एक पैर से फतह किया एवरेस्ट बेस कैंप


गाली-गलौज करने का केस दर्ज 
हमलावरों की तरफ से ट्रांसपोर्टर योगेश तिवारी ने थाने में केस दर्ज कराया है. जिसमें उसने आरोप लगाया है कि 23 अप्रैल को दोपहर करीबन 2.40 बजे नरेंद्र कश्यप और उसके अन्य साथी गाली-गलौज कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बाइक में तोड़फोड़ कर दी. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने नरेंद्र कश्यप और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है.


दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज
उधर, युवक पर हमला करने का वीडियो सामने के आने के बाद मस्तूरी थाना प्रभारी प्रकाश कांत का कहना है कि मारपीट का यह केस पुराना है. जिसमें दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. आरोप है कि नरेंद्र कश्यप और उसके साथियों ने बाइक में तोड़फोड़ किया था. इसलिए दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है. आगे विवेचना की जा रही है.


Chhattisgarh: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान घायल, जारी है सर्च अभियान