BIT Mesra Assistant Professor Dr Abhimanyu Dev: एक वक्त था जब कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया दहशत में थी. भारत में भी कोरोना के चलते एहितियाती कदम उठाए गए. फिलहाल, देश में कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) तेज गति से चल रहा है और भारत ने खुद अपने टीके विकसित किए हैं. झारखंड (Jharkhand) भी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा है. बीआइटी मेसरा (BIT Mesra) के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु देव (Dr Abhimanyu Dev) ने एक ऐसा मैटेरियल तैयार किया है, जिससे सस्ते में कोरोना की जांच होगी. साथ ही इसी मैटेरियल से कोरोना के इलाज की दवा भी तैयार होगी.


मिल चुकी है मंजूरी 
बीआईटी मेसरा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु देव ने अगस्त 2020 में इस अहम प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था. डीएनए बेस्ड मैटेरियल को बीआइटी मेसरा में ही तैयार किया गया है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से उनके प्रोजेक्ट को मंजूरी भी मिल चुकी है. डीएनए बेस्ड एप्टामर आधारित उनकी जांच किट का भुवनेश्वर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (आईएलएस) में सफल परीक्षण हो चुका है. 


हो चुका है सफल परीक्षण 
डॉ अभिमन्यु देव ने कहा कि, आईएलएस भुवनेश्वर में कोरोना जांच का सफल परीक्षण हो चुका है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ये बेहद अहम साबित होने वाला है. इस मैटेरियल से कोरोना की जांच पर अधिकतम 300 रुपये खर्च आएगा. डॉ देव ने कहा है कि इसी मैटेरियल से कोरोना के इलाज की दवा भी बन जाएगी, इस दिशा में भी काम चल रहा है. दवा बनाने वाली कंपनियों से बातचीत भी हो रही है.



ये भी पढ़ें:


Kangana Ranaut और Salman Khurshid के खिलाफ धनबाद में केस दर्ज, कार्रवाई की मांग 


Ind vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची में होगा मुकाबला, सरकार ने दी है ये छूट