छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना (Chhattisgarh Godhan Nyay Yojana) में बीजेपी (BJP) ने बड़े घोटाले का आरोप लगाया है. जांजगीर चांपा (Janjgir Champa) जिले के अकलतरा ब्लॉक में 29 लाख रुपए के कथित घोटाले पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है. शनिवार को अकलतरा विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिना खाद सप्लाई किए ही 29 लाख रुपए एडवांस भुगतान करने का आरोप मढ़ दिया. उन्होंने आंकड़ों के हवाले से बताया कि अकलतरा बैंक ब्रांच के तहत 9 हजार 748 बोरी कंपोस्ट खाद का एडवांस भुगतान कांग्रेस से जुड़े लोगों को किया गया है. आरोप में आखिर कितनी सच्चाई है?


घोटाले के आरोपों पर प्रशासन का आया जवाब


कथित घोटाले के आरोपों पर जिला प्रशासन से एबीपी न्यूज़ ने बात की. जांजगीर चांपा कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने आंकड़े सहित बताया गया कि जनपद पंचायत अकलतरा में 40 गौठान संचालित हैं. योजना की शुरुआत से अब तक 48 हजार 959 क्विंटल गोबर खरीदी की गई है. खरीदे गए गोबर से स्व-सहायता समूह ने 14 हजार 401 क्विंटल कम्पोस्ट उत्पादन किया. निर्धारित नियमानुसार 13 हजार 240 क्विंटल कम्पोस्ट खाद 126.77 लाख रुपये में सहकारी सोसायटी के माध्यम से बिक्री की गई. अभी 1161 क्विंटल कम्पोस्ट बिक्री के लिए बचा हुआ है. तारन प्रकाश सिन्हा ने गड़बड़ी के आरोपों से इंकार किया. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में पशुपालक और किसान योजना का फ़ायदा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा गोमूत्र की भी खरीदी जिले में हुई है.


गोधन न्याय योजना में गड़बड़ी पर सियासत शुरू


बीजेपी ने अकलतरा में करीब 9 हजार 748 बोरी में 3 हजार क्विंटल कंपोस्ट खाद का एडवांस भुगतान करने का आरोप लगाया और दावा किया है कि सप्लाई नहीं हो रही है. अगर सप्लाई नहीं हो रही है तो अकलतरा गौठान समितियों के पास खाद नहीं होना चाहिए. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 14 हजार 401 क्विंटल खाद तैयार किया गया है. इसमें 13 हजार 240 क्विंटल खाद का भुगतान किया गया और आगे बताया है कि इसके बाद अभी भी 1161 क्विंटल खाद बिक्री के लिए उपलब्ध है. यानी बीजेपी के आंकड़े सटीक नजर नहीं आ रहे हैं.


Bilaspur News: बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान उपद्रव मचाने पर एक्शन, पुलिस ने दी कभी न भूलने वाली 'सजा'


योजना की सफलता से घबराई है बीजेपी-कांग्रेस


बीजेपी और कांग्रेस में कथित घोटाले पर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के आरोपों का कांग्रेस ने खंडन किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि गोधन न्याय योजना की सफलता से बीजेपी घबराई हुई है और बौखलाहट में झूठा बयान दे रही है. बीजेपी भी घोटाले के दावे पर अडिग है. विधायक सौरभ कुमार का कहना है कि अभी केवल एक ब्रांच का मामला है. अगर सभी गौठानों की गिनती की जाए तो आंकड़ा बढ़ सकता है.


गौरतलब है कि राज्य में 2 रुपए प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीदी की जाती है. इसके बाद जैविक खाद बनाकर 10 रुपए प्रति किलो बिक्री की जाती है. किसान को प्रति बोरे में 30 किलो कम्पोस्ट खाद दिया जाता है जिसकी कीमत 300 रुपए रखी गई है. गौठान से मिली जानकारी के अनुसार 100 किलो गीला गोबर से 35 किलो कंपोस्ट खाद तैयार होता है. 


36th National Games: 36वें राष्ट्रीय खेल में Chhattisgarh के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दो पदक, CM बघेल ने दी बधाई