BJP Protest In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बीजेपी 2023 का विधानसभा चुनाव पीएम आवास योजना के मुद्दे पर लड़ने वाली है. इसकी घोषणा आज रायपुर में विधानसभा घेराव कर बीजेपी ने कर दिया है. जिस तरह कांग्रेस ने 2018 विधानसभा चुनाव किसानों की कर्ज माफी जैसे बड़े वादे के साथ लड़े थे उसी तर्ज पर बीजेपी 16 लाख से अधिक परिवारों को पीएम आवास देने के वादे के साथ चुनाव लड़ेगी. इसे 2023 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. 


बीजेपी का मिशन 2023 के लिए फाइनल तैयारी


दरअसल बुधवार को प्रदेशभर से हजारों की संख्या में रायपुर पहुंचे बीजेपी और आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बीजेपी ने प्रदर्शन किया है. इस आंदोलन की शुरुआत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आवास योजना के हितग्राहियों के पैर पानी से धोकर किया है. वहीं बीजेपी हजारों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन की तरफ से लगाई गई बेरीकेट को तोड़ कर विधानसभा घेराव करने की कोशिश की है. 


बीजेपी का सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा क्या होगा?


एबीपी न्यूज़ ने आंदोलन के पहले ही बता दिया था कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी पीएम आवास योजना के मुद्दे पर ही 2023 की चुनाव लड़ने वाली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इसकी तस्वीर साफ कर दी है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि जब 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री अपने आवास में जाने से पहले गरीबों को पक्का मकान देने के फाइल पर साइन करेंगे. इसके बाद ही मुख्यमंत्री सीएम हाउस जाएंगे. बीजेपी की सरकार बनने पर सबसे पहले आवास योजना की फाइल को मंजूरी दिया जाएगा.


पीएम आवास योजना के लिए बीजेपी का प्रदर्शन


अरुण साव ने किसानों से कहा कि आपको भरोसा दिलाता हूं कि 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी तो आपके मान सम्मान की रक्षा की जाएगी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी तो किसानों की तरक्की के लिए काम करेगी. उन्होंने भूपेश बघेल पर पीएम आवास योजना को लेकर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा जब देश का पीएम बना तो गरीबों को पक्का मकान देने का सपना देख रहे हैं. तत्कालीन बीजेपी सरकार के 3 साल में 7 लाख 56 हजार आवास देने का काम किया है. भूपेश बघेल की सरकार में एक भी मकान नहीं बना है. 


गरीबों के लिए आवास प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी ये बड़ी बात


आप जनगणना नहीं मानते, संविधान को नहीं मानते हैं और न ही टीएस सिंहदेव की चिट्ठी को मानते हैं. किसकी बात भूपेश बघेल मानते हैं. एक परिवार की जिसके लिए आप रायपुर डेढ़ किलोमीटर गुलाब की पंखुड़ी बिछाए थे. एक परिवार की चाकरी कर रही है. उनको छत्तीसगढ़ में उनको कोई चिंता नहीं है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री सीएम आवास में जाने पहले पीएम आवास के कागज में दस्तक करेगी. गरीबों के आवास बनाने के लिए पहला काम करेगी.


बीजेपी बनाएगी 16 लाख गरीबों का पक्का मकान


पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा- ''16 लाख लोगों के लिए हम आवास बनाएंगे ये बीजेपी का निर्णय है. देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री कोई है तो वो भूपेश बघेल हैं. तीन चिट्ठी मेरे पास है जिसमें मुख्यमंत्री का झूठ पकड़ा जाएगा. दिल्ली के केंद्रीय मंत्री की चिट्ठी है. 7 लाख 81 हजार मकान के लिए पैसे आवंटन किया गया है. तीसरी चिट्ठी टीएस सिंहदेव की है. गरीबों के आवास नहीं बना पाने के दुख से टी एस सिंहदेव ने पंचायत विभाग से इस्तीफा दे दिया है''. इसके आगे रमन सिंह ने राहुल गांधी के एक बयान पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते हैं मेरे पास आवास नहीं है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: ईट-भट्टे में सोये 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत, सीएम बघेल ने जताया दुख, मुआवजे की घोषणा की