Chhattisgarh Assembly Gherao News: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव की तैयारियों में छत्तीसगढ़ की राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जीत को लेकर मैदान पर उतर गए. सभी पार्टियों के लोग आम जनता के पास जाकर अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने पर जनता की मांगे पूरी करने के वादे कर रहे हैं.
बीजेपी लगातार सरकार को घेरने का कर रही है प्रयास
इधर छत्तीसगढ़ के विपक्ष पर बैठे बीजेपी इन दिनों सत्तापक्ष पर बैठे कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती. बीजेपी एक बार फिर राजधानी रायपुर में बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है. 15 मार्च को बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी. इस घेराव में दुर्ग संभाग से बड़े नेताओं के साथ लगभग 30 से 35 हजार भाजपाई शामिल होंगे.
दरअसल बीजेपी 15 मार्च को मोर आवास मोर अधिकार को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी. इस आंदोलन में बीजेपी के बड़े नेताओं समेत प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होने की आशंका है. प्रदेश के सभी विधानसभा से दो हजार लोगों को इस आंदोलन में शामिल होने का टारगेट दिया गया है.
दुर्ग संभाग से ये बड़े नेता होंगे शामिल
ऐसे में दुर्ग संभाग की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव में दुर्ग संभाग से लगभग 30 से 35 हजार की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रायपुर पहुचेंगे. दुर्ग संभाग से बीजेपी के बड़े बड़े नेता जाएंगे. जिनमे से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडे, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री रामशिला साहू सहित संगठन के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
विधानसभा घेराव से पहले दुर्ग में बीजेपी ने किया मंथन
विधानसभा घेराव से पहले दुर्ग बीजेपी संगठन की एक बैठक भी हुई. बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि प्रदेश बीजेपी के द्वारा तय किया गया है कि आंदोलन मोर आवास मोर अधिकार आमजनों के हितों को लेकर किया जा रहा है. इस आंदोलन की सफलता का मुख्य आधार आप सभी की मेहनत का परिणाम है.
इस आंदोलन का अंतिम स्वरूप आगामी 15 मार्च को रायपुर मे विधानसभा भवन के घेराव से संपन्न होगा. विगत डेढ़ महीनों से इस आंदोलन में विभिन्न चरणबद्ध कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें इस योजना के हितग्राहियों को भी सम्मिलित किया गया. घेराव में हितग्राहियों को रायपुर भी हम लेकर जाएंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग करेंगे कि आवास योजना हमारे प्रदेश में लागू करें और गरीबों को वापस उनका हक दे.
इसे भी पढ़ें: