छत्तीसगढ़ के मुंगेजी जिले में अचानकमार बाघ अभयारण्य के पास जंगल में शावक का शव बरामद हुआ है. शावक का शव मिलने के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी ने इसको लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी ने राज्य सरकार की तुलना गीदड़ से कर दी है. बीजेपी ने कहा कि शेरों के रखरखाव और गिनती की उम्मीद गीदड़ों से से नहीं कर सकते.


प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हैंडिल से शुक्रवार को एक ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में बीजेपी शावक की मौते पर बघेल सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी ने कहा कि दो दिन पहले मृत पड़े शावक की वन विभाग को खबर भी नहीं मिलना कितना शर्मनाक है. बीजेपी ने आगे कहा कि भूपेश बघेल के राज में तस्करों के हौसले बुलंद हैं.


बता दें कि वन विभाग ने अचानकमार बाघ अभयारण्य की सीमा से लगे जंगल में बाघ शावक का शव बरामद किया है. अचानकमार बाघ अभयारण्य के उप निदेशक सत्यदेव शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के तेंदुआ वन परिक्षेत्र के अंतर्गत टिंगीपुर गांव के जंगल में बाघ शावक का शव बरामद किया गया है. शावक की मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही शावक की मौत की वजह का पता चल सकेगा.


ये भी पढ़ें:


AIIMS: दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में इमरजेंसी सेवाएं शुरू, पिछले साल बना दिया गया था कोविड अस्पताल


Constitution Day 2021: राहुल गांधी बोले- विधान सिर्फ कागज ना बन जाए, यह हम सबकी जिम्मेदारी