Lok Sabha Election 2024 Phase 2: छत्तीसगढ़ की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक कांकेर लोकसभा में सुबह 7.00 बजे से ही दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में मतदाता अपने मत का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. खासकर महिलाओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं. सुबह 6 बजे से ही मतदाता लाइन लगकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं.


वहीं, कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भोजराज नाग ने अपने गृह ग्राम हीमोड़ा की प्राथमिक शाला में सपरिवार मतदान किया. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर ने अपने गृहग्राम की प्राथमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में सपरिवार मतदान किया. दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.


दोनों प्रत्याशी ने किया जीत का दावा
नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. सुबह 9 बजे तक शहरी और ग्रामीण इलाकों के मतदान केंद्रों में कहीं भी मतदान के दौरान किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई हैं. मतदाता लंबी कतार लगाकर अपनी पारी का इंतजार कर रहे हैं. सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया है.


नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से कांकेर लोकसभा में कांकेर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और केशकाल विधानसभा में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का समय रखा गया है. तेज धूप और गर्मी की वजह से सुबह के समय में मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.


बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग ने मतदान करने के बाद अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कांकेर लोकसभा में भी पीएम मोदी की लहर है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भारी मतों से वे चुनाव जीतेंगे, मोदी सरकार में जो 10 साल के काम हुए हैं और राज्य में बीजेपी की सरकार ने 4 महीनो में जो काम करके दिखाया है उससे जनता प्रभावित जरूर हुई हैं. लोग बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि यह वोट जरूर बीजेपी के पक्ष में जाएगा और 1 लाख मतों से हम जीत दर्ज करेंगे.


वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर मतदान के बाद कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें दोबारा मौका दिया है और इस बार उन्होंने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जिस तरह का माहौल कांकेर लोकसभा में देखने को मिल रहा हैं. यह जरूर कांग्रेस के पक्ष में जाएगा. वीरेश ठाकुर ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मात्र 7000 मतों के अंतर से उनकी हार हुई थी, लेकिन इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वीरेश ठाकुर ने कहा कि 50 हजार मतों के अंतर से उनकी जीत होगी और कांकेर की जनता उन्हें जरूर इस बार सांसद बनाएगी.


इन VIP वोटर्स ने भी किया मतदान
इधर कांकेर लोकसभा क्षेत्र में वीआईपी वोटर की बात की जाए तो वर्तमान सांसद मनोज मंडावी ने भी अपने परिवार समेत मतदान किया. इसके अलावा कांकेर लोकसभा के निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह, कांकेर एसपी कल्याण एलेसेला भी मतदान करने पहुंचे. वहीं एक युवती हल्दी की रसम के बीच मतदान करने के लिए पहुंची.


यह भी पढ़ें: MP CG Lok Sabha Election 2024 Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान, जानें सीएम विष्णु देव साय ने क्या कहा