BJP Candidate List 2024: टिकट मिलने पर छत्तीसगढ़ BJP उम्मीदवारों ने जताई खुशी, विजय बघेल बोले- '370 का आंकड़ा करेंगे पार'
Chhattisgarh BJP Candidate List 2024: भारतीय जनता पार्टी की ओर से जो 195 उम्मीदारों के नामों का एलान किया गया, उसमें छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा की सीटों के लिए भी उम्मीदारों के नाम शामिल हैं.
Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर शनिवार को 195 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी. इन 195 सीटों में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा की सीटें भी शामिल हैं. यहां की दुर्ग लोकसभा सीट (Durg Lok Sabha Seat) से बीजेपी ने पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के भतीजे विजय बघेल (Vijay Baghel) को उम्मीदार बनाया है.
अपनी उम्मीदवारी पर, बीजेपी नेता विजय बघेल ने कहा मैं पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने (भाजपा नेतृत्व) ने मुझमें ओर दुर्ग की जनता में जो विश्वास दिखाया है, उस पर हम खड़े उतरेंगे. मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम यह सीट और भी बड़े अंतर से जीतेंगे. पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में तीसरे स्थान पर ले जाने का जो संकल्प लिया है, लोग इस संकल्प में उनके साथ हैं. बीजेपी 370 का आंकड़ा पार करेगी."
#WATCH | Madhya Pradesh: On his candidature from the Durg constituency for the upcoming Lok Sabha elections, BJP leader Vijay Baghel says, "I would like to thank PM Modi, National President JP Nadda, HM Amit Shah... The faith they (BJP leadership) have shown in me and the people… pic.twitter.com/hhmBLyIfE4
— ANI (@ANI) March 3, 2024">
चिंतामणि महाराज ने क्या कहा
वहीं सरगुजा लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पर, बीजेपी नेता चिंतामणि महाराज ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया है. जिस तरह से लोग प्यार और स्नेह बरसा रहे हैं, ऐसा लगता है कि मुझे सफलता मिलेगी. उस समय कुछ परिस्थितियों के कारण , मैं वहां (कांग्रेस में) गया था, लेकिन अब मैं घर (बीजेपी) में वापस आ गया हूं. अब मुझे यहीं रहना है और अपने घर (बीजेपी) के लिए काम भी करना है. केंद्रीय नेतृत्व और सरगुजा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा जो मुद्दे तय किए जाएंगे, मैं उन्हें लेकर जनता के बीच जाऊंगा. मैं पीएम मोदी की गारंटी को लेकर भी जनता के बीच जाऊंगा.
जांजगीर चांपा से बीजेपी उम्मीदवार हैं कमलेश जांगड़े
लोकसभा चुनाव के लिए जांजगीर चांपा से अपनी उम्मीदवारी पर, बीजेपी नेता कमलेश जांगड़े ने कहा "मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं पीएम मोदी, जेपी नड्डा, सीएम विष्णु देव साय अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहती हूं. मैं पीएम मोदी के 'सबका साथ-सबका विकास' के संकल्प को पूरा करूंगी."