Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. शनिवार (2 मार्च) की देर शाम जारी हुई बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी चुना है. महेश कश्यप सरपंच संघ के अध्यक्ष रहने के साथ ही वर्तमान में बीजेपी एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं.
हिंदुत्व के नेता की छवि होने की वजह से पार्टी की तरफ से इन्हें टिकट देना बताया जा रहा है. बस्तर में धर्मांतरण रोकने के लिए महेश कश्यप के नेतृत्व में कई रेलिया और आंदोलन हुई. बीजेपी ने महेश कश्यप पर भरोसा जताते हुए सरपंच से सीधे सांसद का टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद महेश कश्यप ने खुशी जताते हुए बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत को सुनिश्चित बताया है.
सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप ने क्या कहा?
सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप का कहना है कि वर्तमान में बस्तर से कांग्रेस के दीपक बैज यहां के सांसद हैं. अपने 5 साल के कार्यकाल में दीपक बैज ने बस्तर में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है. वे जनता के बीच इन पांच सालों में हुए भ्रष्टाचार और विकास विरोधी कांग्रेस को लेकर जाएंगे और मोदी सरकार के योजनाओं को बताकर जनता से वोट मांगेंगे.
उन्होंने कहा कि अगर दोबारा दीपक बैज को कांग्रेस से टिकट भी दिया जाता है तो उनके लिए है यह चुनाव चुनौती पूर्ण नहीं होगा, बल्कि बस्तर में नक्सल समस्या के बीच ग्रामीण अंचलों में मूलभूत समस्या का समाधान उनके लिए चुनौती रहेगी. उन्होंने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है और उन्हें टिकट मिलने से बीजेपी के एक- एक कार्यकर्ता ने खुशी जाहिर की है.
बस्तर में धर्मांतरण रोकने रैली का किया था नेतृत्व
सांसद प्रत्याशी महेश कश्यप 1996 से 2001 तक बजरंग दल के जिला संयोजक रहे. उसके बाद 2001 से 2007 तक विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री रहे. वहीं 2007-08 तक विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री रहे. इसके अलावा 2014 से 19 तक वे कलचा ग्राम पंचायत के सरपंच रहे और बस्तर सरपंच संघ के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरपंच महासंघ के सह संयोजक रहे और भतरा समाज विकास परिषद के संभागीय सचिव रहे.
वहीं बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के संभागीय संयोजक रहने के साथ वर्तमान में बीजेपी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष हैं. बस्तर और कांकेर लोकसभा से जिन दो प्रत्याशियों को बीजेपी ने सांसद का टिकट दिया है, यह दोनों नेता बस्तर में धर्मांतरण के विरोध में निकाली गई रैली "आया चोर द्वार कार्यक्रम" के नेतृत्वकर्ता रहे और कार्यक्रम काफी सफल रहा.
इसके बाद इन दोनों ही नेता की काफी चर्चा होने लगी और आखिरकार बीजेपी ने अन्तागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराम नाग को कांकेर से और कलचा के सरपंच महेश कश्यप को बस्तर लोकसभा से सांसद प्रत्याशी का टिकट दिया है,
ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: सरोज पांडेय किस सीट से लड़ेंगी चुनाव? छत्तीसगढ़ में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी